MP Board Supplementary Exams 2024: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि जारी, देखें पूरा शेड्यूल

एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया था।

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की डेट जारी हो गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 7, 2024 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित कर दी हैं। एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा में शामिल होने छात्र 10वीं और 12वीं के लिए टाइम-टेबल एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board Supplementary Exam Timetable: परीक्षा कार्यक्रम

एमपीबीएसई की तरफ से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपी बोर्ड उच्चतर माध्यमिक पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए 8 जून को आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड हाईस्कूल पूरक परीक्षा 2024 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

एमपी बोर्ड हाईस्कूल विषय

तारीख

हिंदी

10 जून 2024

गणित

11 जून 2024

ऊर्दू

12 जून 2024

सोशल साइंस

13 जून 2024

साइंस

14 जून 2024

अंग्रेजी

15 जून 2024

संस्कृत

18 जून 2024

मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, म्यूजिक

19 जून 2024

एनएसक्यूएफ

20 जून 2024


एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10 की नियमित परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और एमपी बोर्ड कक्षा 12 की नियमित परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की थी। एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

Also read MP Board 10th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट mpresults.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किया था। एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 के आंकड़ों के आधार पर, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 58.10% दर्ज किया गया था। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 2024 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 64.49% है।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ, बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा टॉपर्स के नाम, उनकी रैंकिंग और पुनर्मूल्यांकन तिथियों की भी घोषणा की है। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। रेखा रेबारी और इश्मिता तोमर और स्नेहा पटेल 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं सतना के सौरभ सिंह ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]