Saurabh Pandey | July 19, 2025 | 12:49 PM IST | 1 min read
आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, इस पद के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।
नई दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-॥ कार्यकारी के लगभग 3,717 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 है। उम्मीदवार 12 अगस्त तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आईबी एसीआईओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा। सभी उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पुरुष उम्मीदवारों को अतिरिक्त भर्ती शुल्क देना होगा, जिससे कुल देय राशि 650/- रुपये हो जाएगी
आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, इस पद के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।
आईबी एसीआईओ भर्ती के लिए टियर-I परीक्षा में कट-ऑफ अंक अनारक्षित वर्ग के लिए 35, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 33 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-35 अंक होना चाहिए।