राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
Saurabh Pandey | July 18, 2025 | 04:09 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी बोर्ड, जयपुर की तरफ से पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पदों पर भर्ती के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 25 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
राजस्थान वीडीओ भर्ती के तहत कुल 850 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से 683 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों और 167 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आवंटित हैं।
सामान्य और ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
राजस्थान वीडीओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या राज्य सरकार की ओर से निर्धारित इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ RS CIT कोर्स किया होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान देवनागरी लिपि हिंदी में कार्य करने का ज्ञान भी होना अनिवार्य है।
राजस्थान वीडीओ भर्ती के लिए चयन परीक्षा 31 अगस्त, 2025 को ऑफलाइन (ओएमआर-आधारित) आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंकों के 160 प्रश्न होंगे, जिन्हें तीन घंटे में पूरा करना होगा।
प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान के संदर्भ में कृषि और आर्थिक संसाधन, तथा राजस्थान का इतिहास और संस्कृति जैसे खंड शामिल होंगे।