MPBSE Class 10 Result 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को परिणाम लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
Santosh Kumar | April 24, 2024 | 04:01 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना होगा। एमपीबीएसई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए छात्रों के बहुप्रतीक्षित नतीजों की घोषणा की है। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 58.10 रहा है।
MPBSE Class 10 Result 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को परिणाम लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 9 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 5 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बता दें कि पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के 63.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ, बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा टॉपर्स के नाम, उनकी रैंकिंग और पुनर्मूल्यांकन तिथियों की भी घोषणा की है। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। रेखा रेबारी और इश्मिता तोमर और स्नेहा पटेल 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं सतना के सौरभ सिंह ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।
उम्मीदवार MP Board Matric Result 2024 को एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं, प्रक्रिया नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बताई गई है-
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके MP Board 10th Result देख सकते हैं-
फाइनल उत्तर कुंजी की मदद से परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने अंकों की गणना कर सकेंगे। जेईई मेन सत्र 2 की अंतिम उत्तर कुंजी की घोषणा के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
Santosh Kumar