MPBSE DElEd Exam Time Table 2025: एमपी बोर्ड डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा समय सारणी जारी

एमपी बोर्ड डीएलएड 2025 डेट शीट के अनुसार, डीएलएड प्रथम/ द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 9, 2025 | 02:50 PM IST

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एमबी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर एमपी बोर्ड डीएलएड 2025 डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

नोटिस के अनुसार, “समस्त प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम को नोटिस बोर्ड पर चस्ता करें और कक्षा अध्यापक को संस्थान के संबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न पत्र, दिनांक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।”

MP Deled Exam Date 2025: डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा कार्यक्रम

क्रम संख्यापरीक्षा तिथि एवं दिनविषय कोडविषय का नाम
122.05.2025गुरुवार801बाल्यावस्था एवं बाल विकास
224.05.2025शनिवार802समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा
327.05.2025
मंगलवार803पूर्व बाल्यवस्था - परिचर्चा एवं शिक्षा
430.05.2025
शुक्रवार804भाषा बोध एवं प्रारंभिक भाषा विकास
52.06.2025सोमवार805पाठ्यचर्चा शिक्षण संप्रेषण तकनीकी का एकीकरण
64.06.2025बुधवार806Proficiency in English
76.06.2025
शुक्रवार807योग शिक्षा
810.06.2025
मंगलवार
मातृभाषा/ क्षेत्रीय भाषा शिक्षण
808हिंदी भाषा शिक्षण
809संस्कृत
810मराठी
811उर्दू
912.06.2025गुरुवार812Pedagogy of English
1013.06.2025
शुक्रवार813गणित शिक्षण (प्राथमिक तथा पूर्व प्राथमिक के लिए)

Also readPM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ी, जानें प्रक्रिया

एमपी बोर्ड डीएलएड 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, डीएलएड प्रथम/ द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। नोटिस में कहा गया कि परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं अपने कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगे।

MP Board Deled Exam Date 2025: डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा कार्यक्रम

क्रम संख्यापरीक्षा तिथि एवं दिन
विषय कोडविषय का नाम
123.05.2025शुक्रवार901संज्ञान अधिगम और बाल विकास
226.05.2025
सोमवार902समाज शिक्षा और पाठ्यचर्या बोध
328.05.2025बुधवार903शिक्षा में समावेशी एवं जेंडर मुद्दे
431.05.2025
शनिवार904शालेय संस्कृति, नेतृत्व और शिक्षक विकास
53.06.2025मंगलवार905Proficiency in English
65.06.2025
गुरुवार906योग शिक्षा
79.06.2025
सोमवार907पर्यावरणीय अध्ययन शिक्षा
811.06.2025
बुधवार
वैकल्पिक विषय शिक्षण
908समाजिक विज्ञान शिक्षण
909अंग्रेजी भाषा शिक्षण
910गणित शिक्षण
911विज्ञान शिक्षण

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications