बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी और बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Santosh Kumar | April 9, 2025 | 01:22 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं या जिन्हें परीक्षा में कंपार्टमेंट मिला है, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में आवेदन लिंक और अन्य विवरण साझा किए हैं।
बीएसईबी बिहार इंटर परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए छात्र 11 अप्रैल तक वेबसाइट intermediate.bsescrutiny.com या biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 120 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र 12 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन उनके विद्यालय या महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।
बिहार इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org या biharboardonline.com के माध्यम से भरे जाएंगे। शुल्क का भुगतान 11 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा।
बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि अगर छात्र स्क्रूटनी के बाद पास हो जाता है तो उसका रिजल्ट कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं बल्कि इंटर की मुख्य परीक्षा माना जाएगा। छात्र अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद अब जल्द यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट 2025 की घोषणा करेगा।
Santosh Kumar