MGU CAT 2024: महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ाई गई

Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 03:21 PM IST | 1 min read

एमजीयू सीएटी 2024 एडमिट कार्ड 8 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा तीन पालियो में दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

एमजीयू सीएटी 2024 आवेदन शुल्क विदेशी छात्रों के लिए 100 अमेरिकी डॉलर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एमजीयू सीएटी 2024 आवेदन शुल्क विदेशी छात्रों के लिए 100 अमेरिकी डॉलर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (एमजीयू सीएटी 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ा दी है। अभी तक आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cat.mgu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एमजीयू सीएटी 2024 का आयोजन महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमजीयू सीएटी 2024 का आयोजन 17 और 18 मई को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए एमजीयू सीएटी 2024 एडमिट कार्ड 8 मई को जारी किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 100 अमेरिकी डॉलर है।

Also readMPPSC SSE-SFS Exam 2024: एमपी एसएसई-एसएफएस परीक्षा तारीखों में बदलाव, डायरेक्ट लिंक से चेक करें शेड्यूल

एमजीयू सीएटी 2024 विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

एमजीयू सीएटी 2024 परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा। एमजीयू सीएटी परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए अंग्रेजी माध्यम में ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों या इसके समकक्ष सीजीपीए के साथ संबंधित विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications