आईएनआई एसएस राउंड 2 सीट आवंटित उम्मीदवारों को 14 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Abhay Pratap Singh | July 9, 2025 | 11:52 AM IST
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS Delhi) ने आईएनआई एसएस काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट की घोषणा कर दी है। आईएनआई एसएस काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स आईएनआई एसएस राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं।
आईएनआई एसएस राउंड 2 सीट अलॉटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर, आवंटित संस्थान और आवंटित विषय जैसे विवरणों की जांच कर सकते हैं। सीट आवंटित अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा तथा अंतिम निर्धारित तिथि को शाम 5 बजे से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
नोटिस के अनुसार, “जिन अभ्यर्थियों को राउंड 2 काउंसलिंग में सीटें आवंटित हुई हैं या जिन्हें राउंड 1 में आवंटित संस्थान अपग्रेड नहीं मिला है, उन्हें ऑनलाइन संस्थान आवंटन पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करना होगा। आवंटित सीट स्वीकार और आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई (शाम 5.00 बजे तक) है।”
संस्थान ने बताया कि आईएनआई एसएस राउंड 2 सीट आवंटन राउंड 1 में उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों, खिल भारतीय मेरिट और सामान्य मेरिट सूचियों के आधार पर किया जाता है। एम्स आईएनआई एसएस काउंसलिंग जुलाई-2025 सत्र के लिए डीएम, एमसीएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
एम्स ने कहा कि, “राउंड 2 में संस्थान आवंटित जो उम्मीदवार डीडी जमा करना चाहते हैं, उन्हें डीडी केवल ‘AIIMS MAIN GRANT ACCOUNT’ के नाम पर ‘SBI ANSARI NAGAR’ में देय होना चाहिए।” अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट https://iniss.aiimsexams.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
आईएनआई एसएस काउंसलिंग 2025 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: