एमपीपीएससी एसएसई-एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र 12 जून को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा।
Saurabh Pandey | March 21, 2024 | 12:35 PM IST
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) और राज्य वन सेवा परीक्षा (एसएफएस) 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अब एमपीपीएससी एसएसई एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 23 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
पहले एमपीपीएससी एसएसई एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर 28 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद आयोग ने परीक्षा की तिथियों को संशोधित किया है। परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 जून को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से एसएसई-एसएफएस परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक है।
Santosh Kumar