एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। MPPSC Mains 2023 Notification आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
Saurabh Pandey | February 16, 2024 | 10:53 AM IST
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स 2023 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अब MPPSC Mains 2023 Paper के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया mppsc.mp.gov.in पर 15 फरवरी से जारी है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2024 तक है। उम्मीदवार अपने पत्र में 21 से 23 मार्च तक संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
एमपीपीएससी एसएसई 2023 प्रीलिम्स परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की गई थी, जबकि इसका रिजल्ट 18 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Mppsc mains 2023 notification के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र और परीक्षा का शुल्क का भुगतान करना होगा।
एमपी के मूल निवासियों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) ईडब्ल्यूएस तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये है, जबकि शेष सभी श्रेणी तथा मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क 800 रुपये है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को 40 रुपये का पोर्टल शुल्क भी देना होगा।
एमपीपीएससी एसएसई मेंस 2023 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। एमपीपीएससी एसएसई मेंस एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट Mppsc Mains 2023 Official Website पर 5 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।
एग्जाम डेट | विषय | समय |
---|---|---|
11-2-2024 | सामान्य अध्ययन I | सुबह 10 बज से दोपहर 1 बजे तक |
12-2-2024 | सामान्य अध्ययन II | सुबह 10 बज से दोपहर 1 बजे तक |
13-2-2024 | सामान्य अध्ययन II | सुबह 10 बज से दोपहर 1 बजे तक |
14-2-2024 | सामान्य अध्ययन IV | सुबह 10 बज से दोपहर 1 बजे तक |
15-2-2024 | सामान्य हिंदी एवं व्याकरण | सुबह 10 बज से दोपहर 1 बजे तक |
16-2-2024 | हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन | सुबह 10 बज से 12 बजे तक |
एमपीपीएससी एसएसई मेंस 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पास बुक लेकर जा सकते हैं। बिना आईडी प्रूफ के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा 2024, यूपी बोर्ड एग्जाम 2024,यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 डेटशीट, राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2024, एमपी बोर्ड एग्जाम 2024, यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2024, बिहार बोर्ड एग्जाम डेटशीट
Saurabh Pandey