ग्लोबल बीबीए कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dm.scmspune.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | July 8, 2025 | 03:38 PM IST
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी (Deakin University) के सहयोग से ग्लोबल बीबीए प्रोग्राम (Global BBA Programme) शुरू किया है। इस प्रोग्राम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन पीआई (पर्सनल इंटरेक्शन) के माध्यम से किया जाएगा।
पात्रता मानदंड के अनसार, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी से बीबीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) या डीकिन विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस एनालिटिक्स की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में 12वीं या समकक्ष पास होना चाहिए।
नोटिस के अनुसार, “यदि उम्मीदवार ने पहले ही SET के लिए पंजीकरण और भुगतान कर दिया है, तो वे अब SET पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से 1000 रुपए का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, SET के लिए पंजीकरण नहीं करने वाले कैंडिडेट को 1500 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा।”
पर्सनल इंटरेक्शन के लिए चुने गए योग्य उम्मीदवारों के नाम 5 अगस्त, 2025 को एससीएमएस पुणे की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। ऑनलाइन पीआई 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें दस्तावेज सत्यापन भी शामिल होगा। मेरिट सूची 20 अगस्त 2025 को घोषित की जाएगी।
एससीएमएस, पुणे की निदेशक डॉ. आद्या शर्मा ने कहा, “हमारे छात्रों ने सीमाओं से परे शिक्षा की मांग की थी, यह कार्यक्रम उसी का उत्तर है। डीकन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर हम ऐसे भावी बिजनेस लीडर्स को तैयार कर रहे हैं, जिनका दृष्टिकोण वैश्विक और व्यापक होगा।” अधिक जानकारी के लिए dm.scmspune.ac.in पर विजिट करें।
ग्लोबल बीबीए प्रोग्राम एक डुअल डिग्री वाला अंतरराष्ट्रीय स्नातक कार्यक्रम है। यह प्रोग्राम छात्रों को तीन देशों में अपनी शिक्षा जारी रखने की अनुमति देता है: