NITTT February 2024 Exam Results: एनआईटीटीटी फरवरी परीक्षा परिणाम nittt.nta.ac.in पर जारी

एनटीए एनआईटीटीटी फरवरी 2024 परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

एनआईटीटीटी फरवरी सत्र 2024 परीक्षा में कुल 17,825 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनआईटीटीटी फरवरी सत्र 2024 परीक्षा में कुल 17,825 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 02:38 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (एनआईटीटीटी) फरवरी 2024 परीक्षा परिणाम आज यानी 30 मार्च को घोषित कर दिया है। एनआईटीटीटी फरवरी एग्जाम में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

एनआईटीटीटी फरवरी 2024 परीक्षा 10, 11, 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में इंटरनेट आधारित मोड में रिमोट प्रॉक्टरिंग के साथ आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

Background wave

एनआईटीटीटी फरवरी सत्र की परीक्षा के लिए कुल 18,910 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 17,825 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। पिछले सत्र की तुलना में इस वर्ष अभ्यर्थियों के पंजीकरण और उपस्थिति की संख्या में गिरावट देखने को मिली है।

आधिकारिक सूचना में बताया गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सिर्फ नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा का आयोजन और परिणाम घोषित किया जाता है। इसके अलावा मॉड्यूल समापन प्रमाणपत्र उचित समय पर एनआईटीटीटी द्वारा जारी किया जाएगा।

Also readCMAT Registration 2024: सीमैट पंजीकरण exams.nta.ac.in/CMAT पर शुरू, अंतिम तिथि 18 अप्रैल

NITTT को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एनआईटीटीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर +91-11-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।

NTA NITTT February 2024 Result: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एनआईटीटीटी फरवरी रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाए।
  • “एनआईटीटीटी फरवरी 2024 परीक्षा परिणाम डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • एनआईटीटीटी परिणाम 2024 स्क्रीन प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

NITTT February 2024 Result:

एनआईआईटीटीटी फरवरी 2024 परीक्षा में प्रत्येक मॉड्यूल के लिए पंजीकृत और उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

मॉड्यूल
मॉड्यूल नेमपंजीकृत छात्रों की संख्याउपस्थित छात्रों की संख्या

मॉड्यूल 1

तकनीकी शिक्षा और पाठ्यक्रम पहलुओं की ओर उन्मुखीकरण

2,128

1,966

मॉड्यूल 2

व्यावसायिक नैतिकता और स्थिरता

2,145

2,041

मॉड्यूल 3

संचार कौशल, तरीके और ज्ञान प्रसार

2,151

2,024

मॉड्यूल 4

अनुदेशात्मक योजना और वितरण

2,561

2,413

मॉड्यूल 5

प्रौद्योगिकी-सक्षम शिक्षा और आजीवन स्व-शिक्षा

2,254

2,128

मॉड्यूल 6

स्टूडेंट असेसमेंट एंड इवैल्यूएशन

2,367

2,254

मॉड्यूल 7

रचनात्मक समस्या समाधान, नवाचार और सार्थक अनुसंधान एवं विकास

2,821

2,647

मॉड्यूल 8

संस्थागत प्रबंधन और प्रशासनिक प्रक्रियाएँ

2,483

2,352


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications