NCHM JEE 2024 Registration Extended: एनसीएचएम जेईई आवेदन की अंतिम डेट 7 अप्रैल तक बढ़ी

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार करने के लिए सुधार विंडो 9 से 12 तक खुली रहेगी।

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन की आखिरी डेट आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन की आखिरी डेट आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 30, 2024 | 11:41 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएमसीटी जेईई) 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 7 अप्रैल तक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NCHM पर जाकर एनसीएचएम जेईई 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए की तरफ से 9 फरवरी को एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 अप्रैल तक कर दिया गया है। एनसीएचएम जेईई पंजीकरण 2024 केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

Background wave

एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार करने के लिए सुधार विंडो 9 से 12 अप्रैल तक खुली रहेगी। इससे पहले जारी कार्यक्रम के मुकाबिक आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक खोली जानी थी।

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएम एंड सीटी) से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप, संस्थान छात्रों को ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए चौथे वर्ष का विकल्प चुनने की अनुमति देंगे।

परीक्षा पैटर्न और तिथि

एनसीएचएमजेईई 2024 परीक्षा 11 मई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र लिंक आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/NCHM/ पर होस्ट किया गया है।

प्रश्न पत्र में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। उम्मीदवारों को संख्यात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता, तर्क और तार्किक कटौती, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, अंग्रेजी भाषा और सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता जैसे कुल 5 खंडों का प्रयास करने के लिए 3 घंटे की अवधि दी जाएगी।

Also read CMAT Registration 2024: सीमैट पंजीकरण exams.nta.ac.in/CMAT पर शुरू, अंतिम तिथि 18 अप्रैल

एनसीएचएमसीटी जेईई स्कोर का उपयोग होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) द्वारा प्रवेश के लिए किया जाता है। लगभग 21 केंद्रीय आईएचएम, 25 राज्य आईएचएम, 1 पीएसयू आईएचएम, और 27 निजी आईएचएम हैं जो एनसीएचएमसीटी से संबद्ध हैं और बीएससी (एचएचए) पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और प्रवेश एनसीएचएमसीटी जेईई पर आधारित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications