Trusted Source Image

JMI UPSC Free Coaching 2024: जामिया विश्वविद्यालय में यूपीएससी सीएसई फ्री कोचिंग के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू

Abhay Pratap Singh | March 17, 2024 | 01:37 PM IST | 2 mins read

जेएमआई आरसीए परीक्षा दो भागों में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। जेएमआई आरसीए प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।

जेएमआई आरसीए प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
जेएमआई आरसीए प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) की निःशुल्क कोचिंग के लिए कल यानी 18 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। जेएमआई आरसीए आवेदन पत्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 19 मई 2024 तक जमा कर सकते हैं।

जेएमआई आरसीए यूपीएससी सीएसई में आवेदन के लिए उम्मीदवार स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 950 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जामिया आरसीए में छात्रों के प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। जामिया आरसीए में इस वर्ष कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं।

जेएमआई आरसीए परीक्षा दो भागों में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। जेएमआई आरसीए प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। जामिया मिलिया आरसीए 2024 प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

Also readJMI UPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी देगी यूपीएससी की फ्री कोचिंग, 18 मार्च से करें आवेदन

जेएमआई आरसीए एग्जाम 2024 के अंतर्गत पेपर-1 में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, पेपर-2 में 60 अंकों का निबंध लेखन होगा। इसके बाद उम्मीदारों के लिए ऑनलाइन मोड में 40 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। समान अंक प्राप्त करने पर साक्षात्कार में अधिक अंक पाने वाले छात्रों और फिर कम उम्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

JMI RCA Admission 2024: परीक्षा कार्यक्रम

यह प्रवेश परीक्षा जामिया दिल्ली, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई और मलप्पुरम सहित 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं:

परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा तिथि

ऑनलाइन आवेदन

18 मार्च 2024

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

19 मई 2024

फॉर्म संशोधन तिथि

21 मई से 22 मई 2024 तक

परीक्षा तारीख और समय

1 जून 2024
पेपर 1: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पेपर 2: दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक

लिखित परीक्षा परिणाम

20 जून 2024

ऑनलाइन साक्षात्कार

24 जून से 7 जुलाई 2024 तक

अंतिम परिणाम

12 जुलाई 2024

प्रवेश पूरा करने की अंतिम तिथि

22 जुलाई 2024

प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण

25 जुलाई 2024

प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश

30 जुलाई 2024

कक्षाओं का संचालन

31 जुलाई 2024

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications