जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 अप्रैल को एनटीए हाल टिकट जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh | March 17, 2024 | 12:43 PM IST
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चलते जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) द्वारा मतदान की तिथियों की घोषणा करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की गई है।
नीट यूपी 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए इस वर्ष 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देश भर के करीब 544 परीक्षा शहरों और देश से बाहर 14 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई थी।
जेईई मेन एग्जाम 2024 सत्र 2 का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा सत्र 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 अप्रैल को एनटीए हाल टिकट जारी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा चुनाव कार्यक्रम से बाहर है और इसलिए परीक्षा तिथियों में बदलाव की संभावना नहीं है।’
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने टीओआई से कहा कि, “पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने टीओआई को बताया कि, “मेडिकल, डेंटल और संबद्ध स्वास्थ्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नीट यूजी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 5 मई को कोई मतदान नहीं है।”
सीयूईटी यूजी में इस वर्ष सिर्फ 6 सब्जेक्ट्स की परीक्षा देनी होगी। इसमें भी उम्मीदवारों को सिर्फ दो विकल्प मिलेंगे। इससे पहले सीयूईटी यूजी में 10 विषयों का चयन करना होता था। बता दें कि एनटीए अभ्यास एप पर सीयूईटी यूजी 2024 में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क कराई जाएगी।