SBI PO Prelims Exam 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम डेट घोषित, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया जानें

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद केवल ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे, कोई हार्ड कॉपी डाक या ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजी जाएगी।

एसबीआई पीओ बैंक भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई पीओ बैंक भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 18, 2025 | 08:20 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी हैं। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

एसबीआई की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन) की संभावित तिथियां 2, 4 और 5 अगस्त 2025 हैं।

SBI PO Prelims 2025 Exam: परीक्षा पैटर्न

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। परीक्षा में तीन खंड होंगे - अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड योग्यता और रीजनिंग एबिलिटी। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं होगी।

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए 1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

SBI PO Prelims 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड डिटेल

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होने की संभावना है। उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए हॉल टिकट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद केवल ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे, कोई हार्ड कॉपी डाक या ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा स्थल पर नहीं लिया जाएगा, बल्कि परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा उसकी जांच, प्रमाणीकरण या मुहर लगाई जाएगी।

Also read SSC Stenographer Marks 2023-24: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी सीबीई और स्किल टेस्ट के अंक ssc.nic.in पर जारी

SBI PO Prelims 2025: चयन प्रक्रिया

एसबीआई पीओ बैंक भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। चरण 1, चरण 2 और चरण 3। पहला चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। दूसरे चरण के बाद चुने गए उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप प्रैक्टिस और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को बैंक में नियुक्ति दी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications