ISRO YUVIKA 2024: इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, कक्षा 9 के छात्र करें आवेदन
इसरो युविका कार्यक्रम का आयोजन 13 से 24 मई 2024 तक किया जाएगा। चयनित छात्रों की पहली सूची 28 मार्च व दूसरी लिस्ट 4 अप्रैल को जारी होगी।
Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 05:00 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 20 फरवरी से शुरू कर दिया है। कक्षा 9 के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है।
इसरो युविका में चयनित छात्रों की पहली सूची 28 मार्च 2024 को जारी की जाएगी। वहीं, युवा विज्ञानी कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थियों की दूसरी सूची 4 अप्रैल को जारी होगा। चयनित छात्र 12 मई को संबंधित इसरो केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे। वहीं, इसरो द्वारा पंजीकृत ईमेल के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जाएगा।
इसरो युविका कार्यक्रम का आयोजन 13 से 24 मई 2024 तक किया जाएगा। इस दौरान छात्रों के लिए इसरो के 7 स्पेस सेंटर्स पर ट्रेनिंग, स्टडी मैटेरियल, फूडिंग और लॉजिंग, यात्रा भत्ता समेत आदि व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोग्राम से छात्रों को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित अनुसंधान और करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
इसरो द्वारा “कैच देम यंग” के तहत इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इसरो युविका कार्यक्रम के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों में युवा छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस साइंस और स्पेस अप्लीकेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसरो युविका 2024: आवेदन करें
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर इसरो युवा विज्ञानी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट https://jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाएं।
- उपरोक्त वेबसाइट पर सफल पंजीकरण करें।
- ईमेल आईडी पर भेजे गए सत्यापन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल और शिक्षा विवरण भरें।
- छात्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लेनी होगी और प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करके उसे प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित करना होगा। सत्यापित प्रमाणपत्र को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
- अपने दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन जमा करें।
इसरो यंग साइंटिस्ट आवेदन के लिए छात्र सीबीएसई/ सीआईएससीई या किसी भी राज्य बोर्ड से वर्ष 2023-24 के दौरान 1 जनवरी 2024 को कक्षा 9 में पंजीकृत होना चाहिए। पंजीकरण के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अगली खबर
]Jammu AIIMS: जम्मू एम्स का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन, साल 2013 में आईआईएम/आईआईटी बनाने वाले वादे को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में कहा कि 45,000 नए बच्चे जो स्कूलों में नहीं जाते थे, उन्हें अब प्रवेश दिया गया है। । पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में 50 नए डिग्री कॉलेजों, स्कूल और विश्वविद्यालय खोले गए हैं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें