पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश पत्र वितरित किया। युवाओं को आईआईएम, आईआईटी और नियुक्ति पत्र के लिए बधाई दी।
Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 04:04 PM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 20 फरवरी को जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित अन्य कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। पीएम ने आईआईएम जम्मू समेत कई महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों के परिसरों को राष्ट्र को समर्पित किया है।
वहीं, इस दौरान जम्मू एम्स का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 2013 में जम्मू-कश्मीर में आईआईटी और आईआईएम बनाने की गारंटी देने वाले अपने वादे को याद करते हुए कहा कि वह गारंटी आज पूरी हो रही है। इसीलिए लोग कहते हैं, ''मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी'' है।
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश पत्र वितरित किया। उन्होंने 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस दौरान देश के युवाओं को आईआईएम, आईआईटी और नियुक्ति पत्र के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर तेजी से शिक्षा और कौशल विकास का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 4 से बढ़कर आज 12 हो गई है। पिछले 4 वर्षों में 45 नर्सिंग और पैरामेडिक कॉलेजों की स्थापना की गई। विकसित जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए सरकार का ध्यान गरीबों, किसानों, युवाओं और नारी शक्ति पर है।
पीएम मोदी ने आगे बताया कि शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्रों की उन्नति दस साल पहले एक दूर की वास्तविकता थी, लेकिन यह नया भारत है। पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 50 नए डिग्री कॉलेजों सहित स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले हैं। 45,000 नए बच्चे जो स्कूलों में नहीं जाते थे, उन्हें अब प्रवेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग कश्मीर से ट्रेन पकड़कर देश भर में यात्रा कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आज पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिलने पर बधाई दी है। मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटने से महिलाओं को वे अधिकार मिले हैं, जिनसे वे पहले वंचित थीं। जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों से महिलाओं को सबसे अधिक लाभ हुआ है।