AILET 2026 Exam Date: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तिथि में हुआ संशोधन, 7 अगस्त से करें पंजीकरण

Abhay Pratap Singh | July 23, 2025 | 07:41 AM IST | 2 mins read

एआईएलईटी 2026 के लिए पंजीकरण nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 तक कर सकेंगे।

एआईएलईटी 2026 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एआईएलईटी 2026 परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 (AILET 2026) की परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, एआईएलईटी 2026 का आयोजन अब 14 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। इससे पहले, यह परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे। शुरुआत में एआईएलईटी 2026 रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होनी थी।

अखिल भारतीय लॉ प्रवेश परीक्षा 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ लॉ (बीए एलएलबी - ऑनर्स) और एक वर्षीय मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एनएलयू दिल्ली ने कहा कि संशोधित परीक्षा तिथि और अन्य निर्देशों के साथ एक विस्तृत अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

Also readCLAT 2026 Exam Live: क्लैट एग्जाम शेड्यूल consortiumofnlus.ac.in पर जारी; आवेदन तिथि, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 3,500 रुपए तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए 1,500 रुपए है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2026 अंग्रेजी माध्यम में ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। एआईएलईटी 2026 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

All India Entrance Test 2026: एआईईटी परीक्षा 3 मई को

विश्वविद्यालय ने कहा कि, पोस्टग्रेजुएट इनसॉल्वेंसी प्रोग्राम (PGIP), बौद्धिक संपदा कानून और प्रबंधन में संयुक्त मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA)/मास्टर ऑफ लॉ (LLM) कार्यक्रम और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा 2026 (AIET 2026) 3 मई, 2026 को आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “एआईईटी 2026 के लिए विस्तृत प्रवेश अधिसूचना जनवरी 2026 में जारी की जाएगी। इन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 7 जनवरी, 2026 से उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।” अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट nludelhi.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications