IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, 23 अक्टूबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध

Santosh Kumar | October 17, 2025 | 06:33 PM IST | 1 min read

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के अनुभागीय और समग्र स्कोर, योग्यता अंक और प्रतिशत आदि विवरण शामिल हैं।

आईबीपीएस एसओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस एसओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आईबीपीएस एसओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करके अपने आईबीपीएस एसओ प्री रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के अनुभागीय और समग्र स्कोर, योग्यता अंक और प्रतिशत आदि विवरण शामिल हैं।

IBPS SO Prelims Result 2025: मेन्स परीक्षा 9 नवंबर को

जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 में योग्य घोषित किया है, उन्हें अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1,007 पदों को भरना है, जिसमें कृषि क्षेत्र अधिकारी (एएफओ), मानव संसाधन/कार्मिक, आईटी अधिकारी, विधि अधिकारी, विपणन अधिकारी और राजभाषा अधिकारी के पद शामिल हैं।

Also readIBPS Exam Scam 2025: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में नकली अभ्यर्थियों को बैठाने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

IBPS SO Prelims Result 2025: आईबीपीएस एसओ रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'आईबीपीएस सीआरपी एसपीएल- एक्सवी' लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आईबीपीएस एसओ रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने रिजल्ट की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, और अंतिम चयन दोनों चरणों के संयुक्त अंकों और पात्रता मानदंड के आधार पर किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications