HTET 2024 Admit Card: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

Abhay Pratap Singh | July 23, 2025 | 08:52 AM IST | 2 mins read

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या / मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एचटीईटी 2024 परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचटीईटी 2024 परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 22 जुलाई को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HTET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लेवल-1, 2 और 3 में उपस्थित होने वाले पंजीकृत उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से एचटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जांच सकते हैं।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या / मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए, क्योंकि उम्मीदवारों का बॉयोमेट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग किया जाएगा।

HTET 2024 Exam Date: परीक्षा कार्यक्रम

  • हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 30 और 31 जुलाई, 2025 को किया जाएगा।
  • लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी।
  • लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also readRRB JE CBT 2 Result 2025: आरआरबी जेई, डीएमएस सीबीटी 2 रिजल्ट घोषित, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बोर्ड ने बताया कि राज्य भर में बनाए गए 673 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी एचटीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट आउट और मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र एवं विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हाल के अंदर सभी प्रकार के आभूषणों पर प्रतिबंध है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को bseh.org.in/home पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Haryana Teacher Eligibility Test 2024: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एचटेट 2025 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • HTET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एचटीईटी 2024 एडमिट कार्ड 2024 जांचें और डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications