Abhay Pratap Singh | July 23, 2025 | 09:50 AM IST | 2 mins read
आरपीएससी सीनियर टीचर एप्लीकेशन फॉर्म 2025 आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 17 सितंबर तक भर सकेंगे।
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी सीनियर टीचर 2025 भर्ती (RPSC Senior Teacher Recruitment 2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और गणित सहित 10 विषयों के लिए 6,500 वरिष्ठ अध्यापक के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त, 2025 से शुरू होगी।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 17 सितंबर तक राजस्थान सीनियर टीचर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। सामान्य/ बीसी (क्रीमीलेयर)/ ईबीसी (क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी को 600 रुपए तथा एससी/एसटी/बीसी (नॉन क्रीमीलेयर)/ईबीसी-नॉन क्रीमीलेयर/ईडब्ल्यूएस/सहरिया आदिम जनजाति और दिव्यांगजन को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2025 के तहत आवेदकों से विषय के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। नोटिस में कहा गया कि, आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक/ उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन /नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकता है। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में सूचना आयोग द्वारा उचित समय पर जारी की जाएगी।
आरपीएससी राजस्थान सीनियर टीचर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल एल-11 (ग्रेड पे 4200) के तहत राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान सीनियर टीचर नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान सीनियर टीचर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: