IIM Lucknow 38th Convocation: 16 मार्च को आईआईएम लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह, 785 छात्रों को मिलेगी डिग्री

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष 16 मार्च को 38वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

आईआईएम लखनऊ का 38वां दीक्षांत समारोह 16 मार्च को (इमेज-X/@@IIML)

Santosh Kumar | March 13, 2024 | 03:08 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ 16 मार्च को अपना 38वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कुल 785 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री एन.चंद्रशेखरन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की अध्यक्ष मल्लिका श्रीनिवासन समारोह में मौजूद रहेंगी।

38वें दीक्षांत समारोह में आईआईएम लखनऊ के पोस्ट ग्रेजुएट (एमबीए) प्रोग्राम के 38वें बैच के 504 छात्रों, एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के 19वें बैच के 56 छात्रों और मैनेजमेंट में डॉक्टरेट (एमबीए-एबीएम) प्रोग्राम के 18 छात्रों को डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा प्रबंधन में एक्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम (पीएचडी) के 6 छात्र, सतत प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीएचडी) के 8वें बैच के 41 छात्र, एमबीए-एसएम इंटरनेशनल के 16वें बैच के 106 छात्र, कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के 18वें बैच के 54 छात्र को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Also read IIM Sambalpur Launch Drone Center: आईआईएम संबलपुर आईजी ड्रोन के साथ लॉन्च करेगा ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र

आईआईएम लखनऊ के बारे में

आपको बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (आईआईएम लखनऊ) की स्थापना 1984 में हुई थी। यह आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर के बाद भारत में स्थापित होने वाला चौथा आईआईएम है।

एनआईआरएएफ रैंकिंग में भी आईआईएम लखनऊ हमेशा टॉप स्थानों में रहता है। आईआईएम लखनऊ ने 8 साल पहले सस्टेनेबल मैनेजमेंट में 2 साल का पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम शुरू करने वाला पहला आईआईएम था।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]