GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें

आईआईटी कानपुर गेट 2025 कट ऑफ छात्रों द्वारा एमटेक प्रोग्राम में आईआईटी-के में अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर है।

आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए COAP के माध्यम से गेट काउंसलिंग आयोजित की जाती है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए COAP के माध्यम से गेट काउंसलिंग आयोजित की जाती है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 3, 2025 | 03:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) के एमटेक प्रोग्राम में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य छात्रों को दाखिला दिया जाता है। गेट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन प्रत्येक साल इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश वाले इच्छुक छात्रों के लिए किया जाता है। गेट स्कोर 3 वर्षों के लिए वैध रहता है। गेट एग्जाम में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आईआईटी कानपुर में एमटेक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए गेट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

GATE Counselling 2025: गेट काउंसलिंग

गेट 2025 एडमिशन काउंसलिंग विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने के लिए COAP और CCMT पोर्टल द्वारा आयोजित की जाती है। आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से GATE काउंसलिंग आयोजित की जाती है। वहीं, एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए CCMT (एमटेक के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग) आयोजित की जाती है। गेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट ही काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। GATE 2025 MTech काउंसलिंग प्रक्रिया (COAP) 17 मई से शुरू होगी।

IIT Kanpur GATE CutOff 2025: आईआईटी कानपुर गेट कटऑफ

आईआईटी कानपुर (IITK) द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर एमटेक एडमिशन के लिए कट ऑफ अंक जारी किया जाएगा। कोर्स और कैटगरी (सामान्य/ ओबीसी/ एससी/ एसटी आदि) के लिए आईआईटी कानपुर गेट कटऑफ अलग-अलग होगा। आईआईटी कानपुर गेट 2025 कट ऑफ छात्रों द्वारा एमटेक प्रोग्राम में आईआईटी-के में अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर है। आईआईटी-के गेट कटऑफ स्कोर ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है। गेट परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।

IIT Kanpur GATE Cut Off 2025: गेट कटऑफ निर्धारक कारक

गेट स्कोर का उपयोग मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और सीधे PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमटेक प्रवेश के लिए आईआईटी कानपुर गेट कट ऑफ 2025 का निर्धारण निम्नलिखित कारकों के आधार पर किया जाता है:

  • गेट परीक्षा 2025 का कठिनाई स्तर।
  • गेट 2025 की अंतिम कट ऑफ।
  • गेट परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदकों की कुल संख्या।
  • उपलब्ध सीटों की कुल संख्या।
  • पिछले वर्ष का कट ऑफ ट्रेंड।

Also readJEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

IIT Kanpur NIRF Ranking 2024: आईआईटी कानपुर एनआईआरएफ रैंकिंग

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है। वहीं, IITK को NIRF रैंकिंग 2024 द्वारा समग्र श्रेणी में 5वां मिला है। ME/MTech कोर्स में एडमिशन के लिए गेट 2025 स्कोरकार्ड 30 मार्च को जारी कर दिया गया है। गेट 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना गेट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार गेट 2025 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है।

IIT Kanpur MTech Branches: आईआईटी कानपुर एमटेक ब्रांच

आईआईटी कानपुर में गेट स्कोर के माध्यम से योग्य छात्र निम्नलिखित एमटेक (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजिकर साइंस एंड बायो-इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • अर्थ साइंसेज
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • मैनेजमेंट साइंसेज
  • मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • मैटेरियल्स साइंस प्रोग्राम
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • न्यूक्लियर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • फोटोनिक्स साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग

Also readJEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

IIT Kanpur MTech Fees: आईआईटी कानपुर एमटेक फीस

आईआईटी कानपुर फीस संरचना के अनुसार, एमई/एमटेक प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस (2 वर्षों के लिए) 20,000 रुपए से लेकर 8,00,000 रुपए तक है। इसके अलावा, छात्रावास शुल्क के रूप में 25.75 हजार रुपए से लेक 61.44 हजार रुपए और प्रवेश शुल्क व सुरक्षा जमा के रूप में 19.95 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर एमई/एमटेक की फीस संरचना में ट्यूशन और हॉस्टल फीस सहित अन्य शुल्क शामिल हैं। एमटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ब्रांच-वाइज और कैटेगरी (जनरल/ ओबीसी/ एससी/ एसटी) के अनुसार उम्मीदवारों के लिए शुल्क अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IIT Kanpur MTech 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

आईआईटी कानपुर में एमटेक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए:

  • न्यूनतम अंक - स्नातक इंजीनियरिंग बीटेक की परीक्षा अभ्यर्थी ने 55 से 60 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण की हो। विशेष कार्यक्रमों के लिए न्यूनतम अंक अलग-अलग होंगे।
  • सीपीआई - उम्मीदवारों का न्यूनतम CPI 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए।
  • गेट स्कोर - आईआईटी कानपुर 2025 एम.टेक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध गेट स्कोर होना चाहिए।
  • गेट स्कोर में छूट - जिन आईआईटी संस्थानों का न्यूनतम समग्र सीपीआई 6.5 है तथा स्नातक कार्यक्रम के अंतिम दो वर्षों में न्यूनतम 8 है, उन्हें गेट स्कोर से छूट दी गई है।

IIT Kanpur GATE Cutoff 2025 For MTech: आईआईटी कानपुर अपेक्षित गेट कटऑफ

आईआईटी कानपुर अपेक्षित एमटेक कटऑफ 2025 कैटेगरी-वाइज नीचे दी गई सारणी में जांच सकते हैं:

कैटेगरीआईआईटी कानपुर गेट कटऑफ 2025 अपेक्षित
सामान्य721 से 726
ओबीसी-एनसीएल319 से 340
ईडब्ल्यूएस659 से 664
एससी480 से 485
एसटी349 से 356


[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications