आईआईटी कानपुर गेट 2025 कट ऑफ छात्रों द्वारा एमटेक प्रोग्राम में आईआईटी-के में अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर है।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2025 | 03:53 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) के एमटेक प्रोग्राम में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य छात्रों को दाखिला दिया जाता है। गेट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन प्रत्येक साल इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश वाले इच्छुक छात्रों के लिए किया जाता है। गेट स्कोर 3 वर्षों के लिए वैध रहता है। गेट एग्जाम में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही आईआईटी कानपुर में एमटेक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए गेट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
गेट 2025 एडमिशन काउंसलिंग विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने के लिए COAP और CCMT पोर्टल द्वारा आयोजित की जाती है। आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से GATE काउंसलिंग आयोजित की जाती है। वहीं, एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए CCMT (एमटेक के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग) आयोजित की जाती है। गेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट ही काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। GATE 2025 MTech काउंसलिंग प्रक्रिया (COAP) 17 मई से शुरू होगी।
आईआईटी कानपुर (IITK) द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर एमटेक एडमिशन के लिए कट ऑफ अंक जारी किया जाएगा। कोर्स और कैटगरी (सामान्य/ ओबीसी/ एससी/ एसटी आदि) के लिए आईआईटी कानपुर गेट कटऑफ अलग-अलग होगा। आईआईटी कानपुर गेट 2025 कट ऑफ छात्रों द्वारा एमटेक प्रोग्राम में आईआईटी-के में अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्कोर है। आईआईटी-के गेट कटऑफ स्कोर ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है। गेट परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है।
गेट स्कोर का उपयोग मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और सीधे PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमटेक प्रवेश के लिए आईआईटी कानपुर गेट कट ऑफ 2025 का निर्धारण निम्नलिखित कारकों के आधार पर किया जाता है:
एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है। वहीं, IITK को NIRF रैंकिंग 2024 द्वारा समग्र श्रेणी में 5वां मिला है। ME/MTech कोर्स में एडमिशन के लिए गेट 2025 स्कोरकार्ड 30 मार्च को जारी कर दिया गया है। गेट 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना गेट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार गेट 2025 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर में गेट स्कोर के माध्यम से योग्य छात्र निम्नलिखित एमटेक (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं:
आईआईटी कानपुर फीस संरचना के अनुसार, एमई/एमटेक प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस (2 वर्षों के लिए) 20,000 रुपए से लेकर 8,00,000 रुपए तक है। इसके अलावा, छात्रावास शुल्क के रूप में 25.75 हजार रुपए से लेक 61.44 हजार रुपए और प्रवेश शुल्क व सुरक्षा जमा के रूप में 19.95 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर एमई/एमटेक की फीस संरचना में ट्यूशन और हॉस्टल फीस सहित अन्य शुल्क शामिल हैं। एमटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ब्रांच-वाइज और कैटेगरी (जनरल/ ओबीसी/ एससी/ एसटी) के अनुसार उम्मीदवारों के लिए शुल्क अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर में एमटेक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए:
आईआईटी कानपुर अपेक्षित एमटेक कटऑफ 2025 कैटेगरी-वाइज नीचे दी गई सारणी में जांच सकते हैं:
कैटेगरी | आईआईटी कानपुर गेट कटऑफ 2025 अपेक्षित |
---|---|
सामान्य | 721 से 726 |
ओबीसी-एनसीएल | 319 से 340 |
ईडब्ल्यूएस | 659 से 664 |
एससी | 480 से 485 |
एसटी | 349 से 356 |