JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

एनआईटी अगरतला में बीटेक, इंटीग्रेटेड बीटेक और बीआर्क जैसे स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में जेईई मेन के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

जोसा द्वारा एनआईटी अगरतला जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी किया जाता है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
जोसा द्वारा एनआईटी अगरतला जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी किया जाता है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 17, 2025 | 03:31 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला (NIT Agartala) को एनआईटीए (NITA) के नाम से भी जानते हैं, जो देश के कुल 31 एनआईटी संस्थानों में से एक है। भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थानों का नाम भी शामिल है। एनआईटी अगरतला में बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साल में दो बार जनवरी और अप्रैल सत्र में किया जाता है।

जेईई मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होते हैं। जोसा द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर एनआईटी अगरतला जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी किया जाता है। एनआईटी अगरतला कटऑफ पर्सेंटाइल प्रत्येक कोर्स और श्रेणी के लिए अलग-अलग होगा। एनआईटी अगरतला जेईई मेन कटऑफ 2025 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी की जाती है। एनआईटी अगरतला जेईई मेन 2025 कटऑफ अंक हासिल करने वाले करने वाले छात्रों को ही एनआईटी अगरतला में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।

NIT Agartala NIRF Ranking 2024: एनआईटी अगरतला एनआईआरएफ रैंकिंग

एनआईटी अगरतला में बीटेक, इंटीग्रेटेड बीटेक और बीआर्क जैसे स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अगरतला को इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 82वां स्थान दिया गया है। इंजीनियरिंग श्रेणी में एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में एनआईटीए को 91वां तथा एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में 80वां स्थान मिला था। एनआईटी अगरतला संसद के NIT अधिनियम के तहत एक स्वायत्त तथा केंद्रीय वित्त पोषित संस्थान है। एनआईटी अगरतला (NITA) संस्थान त्रिपुरा राज्य में स्थित है।

NIT Agartala BTech Courses: एनआईटी अगलतला बीटेक ब्रांच

एनआईटी अगरतला यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम पेश करता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान अगरतला में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनआईटी अगरतला जेईई मेन 2025 कटऑफ में न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है। उम्मीदवार नीचे एनआईटी अगरतला बीटेक ब्रांच की लिस्ट जांच सकते हैं:

  • बायो इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनिरिंग
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियिरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • प्रोडक्शन इंजीनियरिंग

Also readJEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Agartala Eligibility Criteria for BTech: एनआईटी अगलतला एलिजिबिलिटी

एनआईटी अगरतला में प्रत्येक प्रोग्राम के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान अगरतला कुल 14 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। बीटेक, बीटेक+एमटेक और बीएस+एमएस कोर्स में जेईई मेन स्कोर के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। साथ ही, उम्मीदवारों को 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। एमटेक प्रोग्राम में उम्मीदवारों को वैलिड गेट स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है। इसके अलावा, एनआईटी अगलतला के एमएससी और एमसीए प्रोग्राम में क्रमशः JAM और NIMCET स्कोर वाले कैंडिडेट एडमिशन ले सकते हैं।

NIT Agartala BTech Fees: एनआईटी अगरतला बीटेक फीस

एनआईटी अगलतला में बीटेक प्रोग्राम की फीस ब्रांच और कैटेगरी (सामान्य, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और एससी, एसटी) के अनुसार अलग-अलग है:

  • सामान्य कैंडिडेट के लिए बीटेक फीस - एनआईटी अगरतला बीटेक ट्यूशन फीस सामान्य उम्मीदवारों (जनरल/ओबीसी) के लिए प्रति सेमेस्टर 62,500 रुपए है।
  • आरक्षित उम्मीदवारों के लिए बीटेक फीस - एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों को एनआईटी अगरतला बीटेक ट्यूशन फीस से छूट दी जाएगी।
  • ईबीसी वर्ग (1 लाख से कम आय) के लिए बीटेक फीस - सबसे अधिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख रुपए से कम है, उन्हें ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलेगी।
  • ईबीसी कैटेगरी (1-5 लाख के बीच आय) - अन्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग जिनकी पारिवारिक आय 1 से 5 लाख रुपए के बीच है, ऐसे उम्मीदवारों को ट्यूशन फीस में दो-तिहाई छूट मिलेगी।

Also readJEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Agartala CutOff Percentile JEE Mains: एनआईटी अगरतला कटऑफ निर्धारण कारक

एनआईटी अगरतला कट-ऑफ 2025 पर्सेंटाइल निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कारक नीचे दिए गए हैं:

  • जेईई मेन 2025 में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या।
  • जेईई मेन 2025 परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • एनआईटी अगरतला में सीटों की उपलब्धता।
  • पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझान।
  • किसी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त उच्चतम अंक।
  • किसी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक।
  • जेईई मेन 2025 में एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त औसत अंक।
  • जेईई मेन 2025 परीक्षा में छात्रों का समग्र प्रदर्शन

NIT Agartala JEE Mains Cut-Off 2025: एनआईटी अगरतला 2025 अपेक्षित कट-ऑफ अंक

पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर, एनआईटी अगरतला में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए अपेक्षित जेईई मेन कट-ऑफ रैंक की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

क्रम संख्याबीटेक ब्रांचअपेक्षित ओपनिंग रैंकअपेक्षित क्लोजिंग रैंक
1कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
8,00020,000
2इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियिरिंग
9,00027,000
3इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
32,00040,000
4मैकेनिकल इंजीनियरिंग
35,00047,000
5सिविल इंजीनिरिंग
42,00052,000
6केमिकल इंजीनियरिंग
41,00050,000
7बायो इंजीनियरिंग
45,00056,000
8प्रोडक्शन इंजीनियरिगं
47,00058,000

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications