JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

JoSAA आधिकारिक वेबसाइट पर NIT रायपुर के लिए 2025 जेईई मेन कटऑफ जारी करेगा। कटऑफ परिणाम जेईई मेन 2025 काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के बाद जारी किया जाएगा।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी रायपुर को 71वां स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी रायपुर को 71वां स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Abhay Pratap Singh | March 7, 2025 | 04:58 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान, रायपुर (NIT Raipur) देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एनआईटी संस्थान में जेईई मेन स्कोर के माध्यम से बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है। जोसा एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी करता है। एनआईटी रायपुर जेईई मेन 2025 कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं। जेईई मेन में वैध रैंक वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी रायपुर में प्रवेश दिया जाएगा।

NIT Raipur JEE Mains Cutoff 2025: एनआईटी रायपुर जेईई मेन कटऑफ

एनआईटी रायपुर 2025 की कटऑफ ओपन और क्लोजिंग रैंक के रूप में उपलब्ध होगी। बीटेक 2025 के लिए एनआईटी रायपुर कटऑफ का निर्धारण जेईई मेन के कठिनाई स्तर, उपलब्ध सीटों की संख्या, पिछले वर्ष की कटऑफ प्रवृत्ति आदि जैसे कारकों के आधार पर किया जाता है। एनआईटी रायपुर जेईई मेन 2025 कटऑफ पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग होगा। कटऑफ रिजल्ट 2025 जेईई मेन 2025 काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के बाद जारी किए जाएंगे। जेईई मेन 2025 के लिए एनआईटी रायपुर कटऑफ अभी जारी नहीं की गई है।

NIT Raipur NIRF Ranking 2024: एनआईटी रायपुर एनआईआरएफ रैंकिंग

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर एक स्वायत्त संस्थान है। एनआईटी रायपुर यूजी/ पीजी/ डॉक्टरेट स्तर पर इंजीनियरिंग, विज्ञान और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में प्रवेश प्रदान करता है। एनआईटी रायपुर ने एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग की ‘ओवरऑल’ श्रेणी में 101-150 रैंक हासिल की है। 2024 में एनआईटी रायपुर एनआईआरएफ रैंकिंग में ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 1 रैंक गिरकर 71 रैंक पर आ गया। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी रायपुर को 70वें स्थान पर रखा गया था। वहीं, एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में एनआईटी रायपुर ने 65वां स्थान हासिल किया था।

NIT Raipur BTech Courses: एनआईटी रायपुर बीटेक ब्रांच, सीट

एनआईटी रायपुर में जेईई मेन कटऑफ अंक हासिल करने वाले छात्र निम्नलिखित बीटेक ब्रांच में दाखिला ले सकते हैं। उम्मीदवार ब्रांच के अनुसार बीटेक कोर्स की सीटों की जांच नीचे दी गई सारणी में कर सकते हैं:

क्रम संख्याब्रांचकुल सीटें

1

बायो-टेक्नोलॉजी

79

2

केमिकल इंजीनियरिंग

79

3

सिविल इंजीनियरिंग

97

4

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

114

5

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग

114

6

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

115

7

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी

114

8

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

115

9

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग

115

10

माइनिंग इंजीनियरिंग

97

11बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग80

12

बीआर्क

40

Also readJEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Raipur Eligibility Criteria for BTech: एनआईटी रायपुर बीटेक एलिजिबिलिटी

एनआईटी रायपुर के बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:

  • उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा पास होना चाहिए।
  • एनआईटी रायपुर जेईई मेन न्यूनतम कटऑफ रैंक वाले आवेदन कर सकते हैं।
  • कक्षा 12वीं में कम से कम 75% अंक होने चाहिए।
  • एससी/एसटी/दिव्यांग कैंडिडेट 12वीं में 65% अंक प्राप्त किया हो।
  • कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में श्रेणीवार शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में शामिल हो।
  • जोसा काउंसलिंग और सीएसएबी स्पेशल राउंड के माध्यम से प्राप्त रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता है ।
  • एनआईटी रायपुर पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NIT Raipur BTech Fees: एनआईटी रायपुर बीटेक फीस

एनआईटी रायपुर में बीटेक प्रोग्राम के लिए कैटेगरी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी) के अनुसार फीस अलग-अलग है। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में बीटेक कोर्स की फीस की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्या विवरणप्रथम वर्षद्वितीय वर्षतृतीय वर्षचतुर्थ वर्ष
1st सेमेस्टर2nd सेमेस्टर3rd सेमेस्टर4th सेमेस्टर5th सेमेस्टर6th सेमेस्टर7th सेमेस्टर8th सेमेस्टर
1ट्यूशन फीस62,50062,500
62,500
62,500
62,500
62,50062,500
62,500
2डेवलपमेंट फीस2,7502,750






3लाइब्रेरी फीस1,0351,035965965900900750750
4कंप्यूटर एंड इंटरनेट फीस690690645645600600500500
5स्टूडेंट एक्टिविटी फीस1,5851,5851,4801,4801,3801,3801,1501,150
6करियर डेवलपमेंट फीस690690645645600600500500
7एग्जाम फीस1,3751,3751,2851,2851,2001,2001,0001,000
8स्टूडेंट सेफ्टी इंश्योरेंश फीस540
540
540
450
9मेडिकल फीस170170160160150150125125
10एमआईएस फीस345345320320300300250250
कुल71,68071,14068,54068,00068,17067,63067,22566,775

Also readJEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Raipur JEE Main Expected Cutoff 2025: ओएस कोटा के लिए अपेक्षित कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में ओएस कोटा के लिए एनआईटी रायपुर जेईई मेन अपेक्षित कटऑफ 2025 की जांच कर सकते हैं:

बीटेक ब्रांचअपेक्षित जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइन 2025 (ओएस श्रेणी)
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग99.1 - 99.15
इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी98.9 - 99
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग98.7 - 98
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग98.2 - 98.25
मैकेनिकल इंजीनियरिंग97.6 - 97.65
केमिकल इंजीनियरिंग97.35 - 97.4
सिविल इंजीनियरिंग97 - 97.05
मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग96.7 - 96.8
माइनिंग इंजीनियरिंग96.5 - 96.6
बायो-टेक्नोलॉजी96.5 - 96.6
बायो मेडिकल इंजीनियरिंग96.4 - 96.5

JEE Main NIT Raipur Expected Cutoff 2025: एचएस कोटा के लिए अपेक्षित कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एचएस कोटा के लिए अपेक्षित एनआईटी रायपुर जेईई मेन कटऑफ 2025 की जांच कर सकते हैं:

बीटेक ब्रांचअपेक्षित जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइन 2025 (एचएस श्रेणी)
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग98.55 - 98.6
इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी98.15 - 98.2
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग35750 - 35850
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग97.6 - 97.65
मैकेनिकल इंजीनियरिंग96.3 - 96.4
केमिकल इंजीनियरिंग95.3 - 95.4
सिविल इंजीनियरिंग95.2 - 95.3
मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग95.2 - 95.3
माइनिंग इंजीनियरिंग94.6 - 94.5
बायो-टेक्नोलॉजी93.5 - 93.6
बायो मेडिकल इंजीनियरिंग92.5 - 92.6

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications