JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Uttarakhand: बीटेक की सभी ब्रांच के लिए एचएस और ओएस कोटा के लिए जेईई मेन एनआईटी उत्तराखंड अपेक्षित कटऑफ पर्सेंटाइल 2025 की जांच इस लेख में कर सकते हैं।

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी उत्तराखंड 101-150वें स्थान पर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी उत्तराखंड 101-150वें स्थान पर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 25, 2025 | 06:31 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान, उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों और देश के 31 एनआईटी कॉलेजों में से एक है। एनआईटी यूके में स्नातक (बीटेक) कार्यक्रमों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) या केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) द्वारा आयोजित की जाती है। जेईई मेन स्कोर को ध्यान में रखते हुए जोसा द्वारा तैयार अखिल भारतीय रैंक (AIR) के आधार पर छात्रों को एनआईटी उत्तराखंड में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है।

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में एनआईटी उत्तराखंड को 101-150वें स्थान पर रखा गया है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। एनआईटी उत्तराखंड पिछले वर्ष 2023 में भी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 101-150वें स्थान पर था। एनआईटी उत्तराखंड में लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में बीटेक, एमटेक और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं। उम्मीदवारों को जेईई मेन/ गेट/ नेट (सीएसआईआर-यूजीसी-नेट/ एलएस) जैसी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड में दाखिला दिया जाता है।

NIT Uttarakhand Eligibility Criteria: एनआईटी यूके पात्रता मानदंड

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड प्रवेश पात्रता मानदंड के अनुसार -

  • बीई/ बीटेक के लिए उम्मीदवार भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा और जेईई मेन उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • एमई/ एमटेक के लिए कैंडिडेट न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री (एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55%) और गेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण हो और 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। साथ ही, संबंधित विषय में गेट/नेट (सीएसआईआर-यूजीसी-नेट/एलएस) उत्तीर्ण हो।

NIT Uttarakhand BTech Branch List: एनआईटी उत्तराखंड बीटेक ब्रांच

एनआईटी यूके पांच अलग-अलग ब्रांचों में बीटेक कार्यक्रम संचालित करता है। NIT उत्तराखंड पाठ्यक्रम केवल पूर्णकालिक मोड में उपलब्ध हैं। बीटेक पाठ्यक्रमों की शाखाएं निम्नलिखित हैं:

  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE)
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE)
  • इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग (ECE)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
  • सिविल इंजीनियरिंग (CE)

Also readTop NIT Colleges in India 2025: भारत के टॉप 5 एनआईटी संस्थान कौन से हैं? रैंक, फीस, एलिजिबिलिटी जानें

NIT Uttarakhand BTech Fees: एनआईटी उत्तराखंड बीटेक फीस

एनआईटी उत्तराखंड में कोर्स, कैटेगरी और आरक्षण के अनुसार उम्मीदवारों को फीस के रूप में अलग-अलग राशि का भुगतान करना होता है। एनआईटी उत्तराखंड छात्रावास की फीस प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाती है, जो प्रत्येक वर्ष अलग-अलग हो सकती है। नोटिस के अनुसार, यदि कोई छात्र शैक्षणिक कार्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान किसी भी समय छात्रावास सुविधा का लाभ नहीं उठाता है तो छात्रावास शुल्क उसे वापस कर दी जाएगी। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में सामान्य/ ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थियों की फीस (जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच है) की फीस जांच कर सकते हैं:

विवरण1st सेमेस्टर2nd सेमेस्टर3rd सेमेस्टर4th सेमेस्टर5th सेमेस्टर6th सेमेस्टर7th सेमेस्टर8th सेमेस्टर

ट्यूशन शुल्क

20,834

20,833

20,834

20,833

20,834

20,833

20,834

20,833

छात्र संबंधित गतिविधि शुल्क

2,500

2,500

2,500

2,500

2,500

2,500

2,500

2,500

विकास शुल्क

2,000

2,000

2,000

2,000

2,000

2,000

2,000

2,000

पूर्व छात्र संघ शुल्क

500

0

0

0

0

0

0

0

संस्थान सुरक्षा जमा (वापसी योग्य)

3,000


0

0

0

0

0

0

0

छात्रावास सुरक्षा जमा (वापसी योग्य)

5,000

0

0

0

0

0

0

0

बुक बैंक कॉशन मनी (वापसी योग्य)

500

0

0

0

0

0

0

0

अतिरिक्त सुरक्षा जमा (वापसी योग्य)

5,000

0

0

0

0

0

0

0

सुरक्षा सेवाएं

7,986

0

0

0

0

0

0

0

अन्य छात्रावास शुल्क

3,400

0

0

0

0

0

0

0

दीक्षांत समारोह शुल्क (डिग्री के बिना लौटने पर वापसी योग्य)

1000

0

0

0

0

0

0

0

चिकित्सा बीमा

650

0

650

0

650

0

650

0

कंप्यूटर/इंटरनेट

2000

2000

2000

2000

2000

2000

2000

2000

परीक्षा

800

800

800

800

800

800

800

800

पहचान पत्र शुल्क

100

0

0

0

0

0

0

0

कुल

55,270

28,133

28,784

28,133

28,784

28,133

28,784

28,133

Also readJEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

Previous Years JEE Mains Cutoff: पिछले वर्षों की जेईई मेन कटऑफ

नीचे दी गई सारणी में कैटेगरी-वाइज जेईई मेन 2024 कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीजेईई मेन कटऑफ 2024
सामान्य93.23622
जनरल-पीडब्ल्यूडी0.00187
ईडब्ल्यूएस81.32664
ओबीसी-एनसीएल79.67578
एससी60.09232
एसटी46.69758

JEE Main Cutoff for NIT Uttarakhand 2025: जेईई मेन कटऑफ

जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर एनआईटी उत्तराखंड जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी किया जाता है। जोसा एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन कटऑफ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी करेगा। एनआईटी उत्तराखंड बीटेक कटऑफ 2025 जेईई मेन रैंक पर आधारित होगी। एनआईटी यूके जेईई मेन कटऑफ कोर्स और श्रेणी के लिए अलग-अलग होगी। एनआईटी यूके जेईई मेन कटऑफ का निर्धारण जेईई मेन 2025 का कठिनाई स्तर, प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सहित अन्य कारकों पर किया जाता है।

JEE Main NIT Uttarakhand Expected Cutoff 2025 (OS Quota): ओएस कोटा के लिए अपेक्षित कटऑफ पर्सेंटाइल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में ओएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित जेईई मेन एनआईटी उत्तराखंड कटऑफ प्रतिशत की जांच कर सकते हैं:

कोर्स का नाम (बीटेक)अपेक्षित कटऑफ प्रतिशत 2025
सीएसई98.9-98.95
ईईई98-98.1
ईसीई98.35-98.4
एमई97.6-97.65
सीई97.15-97.25

JEE Main NIT Uttarakhand Expected Cutoff 2025 (HS Quota): एचएस कोटा के लिए अपेक्षित कटऑफ पर्सेंटाइल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एचएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित जेईई मेन एनआईटी उत्तराखंड कटऑफ प्रतिशत की जांच कर सकते हैं:

कोर्स का नाम (बीटेक)अपेक्षित कटऑफ प्रतिशत 2025
सीएसई98-98.05
ईईई96.9-97
ईसीई97.3-97.35
एमई96.6-96.7
सीई96.2-96.3

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications