JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

जोसा की ओर से एनआईटी सूरत जेईई मेन कटऑफ 2025 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक में जारी की जाएगी।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एनआईटी सूरत को 59वां स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक फेसबुक)
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एनआईटी सूरत को 59वां स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक फेसबुक)

Abhay Pratap Singh | February 26, 2025 | 03:57 PM IST

नई दिल्ली: एनआईटी सूरत (NIT Surat) को सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SVNIT) के नाम से भी जाना जाता है। एसवीएनआईटी सूरत एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जिसमें बीटेक/ डुअल डिग्री बीटेक+एमबीए/ एमएससी/ एमटेक/ एमटेक (रिसर्च)/ पीएचडी जैसे विभिन्न कार्यक्रम पेश किए जाते हैं। एसवीएनआईटी सूरत में जेईई मेन स्कोर के आधार पर बीटेक कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर SVNIT सूरत के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ जारी करेगा।

एनआईटी सूरत जेईई मेन कटऑफ 2025 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक में जारी की जाएगी। एनआईटी सूरत जेईई मेन 2025 कटऑफ अंक का निर्धारण पिछले वर्ष के कटऑफ रुझान, जेईई मेन आवेदकों की कुल संख्या और परीक्षा के कठिनाई स्तर जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर किया जाता है। जोसा की ओर से SVNIT सूरत JEE Main 2025 कटऑफ अंक ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एसवीएनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ अभी तक जारी नहीं किया गया है।

NIT Surat NIRF Ranking Engineering: एनआईटी सूरत एनआईआरएफ रैंक

शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में शीर्ष 100 में 20 एनआईटी संस्थानों को शामिल किया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार, एनआईटी सूरत (एसवीएनआईटी) 59वें स्थान पर है। वहीं, एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एनआईटी सूरत को 65वें स्थान पर रखा गया था। सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानसूरत को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है। एनआईटी सूरत उन 30 एनआईटी में से एक है जिन्हें भारत सरकार ने उनके राष्ट्रीय महत्व के कारण मान्यता दी है। देश के सभी एनआईटी में जेईई मेन परीक्षा के आधार पर छात्रों को बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

NIT Surat BTech Branch List: एनआईटी सूरत बीटेक ब्रांच

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सूरत के पूर्णकालिक बीटेक कोर्स में 75 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण और जेईई मेन में सफल कैंडिडेट एडमिशन लेने के लिए पात्र होते हैं। एनआईटी सूरत में संबंधित विभागों द्वारा निम्नलिखित पूर्णकालिक बीटेक डिग्री कार्यक्रम पेश किए जाते हैं:

  • बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक सिविल इंजीनियरिंग
  • बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग

Also readTop Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें

NIT Surat BTech Fees: एनआईटी सूरत बीटेक फीस

एसवीएनआईटी सूरत की फीस संरचना में ट्यूशन फीस, प्रयोगशाला शुल्क, सुरक्षा जमा, पूर्व छात्र शुल्क सहित अन्य शुल्क को शामिल किया गया है। एसवीएनआईटी सूरत की फीस छात्रों द्वारा चुने गए कार्यक्रम और विशेषज्ञता के आधार पर भिन्न हो सकती है। एनआईटी सूरत के अनुसार, एससी/ एसटी/ पीएच छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। आर्थिक रूप से सबसे पिछड़े छात्रों (जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से कम है) को ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलेगी। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एनआईटी सूरत बीटेक फीस की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्याविवरणबीटेक - 1बीटेक - 2बीटेक - 3बीटेक -4
1st सेमेस्टर (रु.)2nd सेमेस्टर (रु.)3rd सेमेस्टर (रु.)4th सेमेस्टर (रु.)5th सेमेस्टर (रु.)6th सेमेस्टर (रु.)7th सेमेस्टर (रु.)8th सेमेस्टर (रु.)

1.

ट्युशन शुल्क

62,500

62500

62500

62500

62500

62500

62500

62500

2.

अन्य शुल्क (परीक्षा शुल्क, मेडिक्लेम आदि सहित)

3000

3000

3000

3000

3000

3000

3000

3000

3.

प्रवेश शुल्क (एक बार)

2000

--

--

--

--

--

--

--

4.

दीक्षांत समारोह शुल्क

--

--

--

--

--

--

2500

--

5.

पूर्व छात्र शुल्क (एक बार)

--

--

--

--

--

--

1500

--

6.

संस्थान विकास योगदान (आईडीसी) (एक बार)

12000

--

--

--

--

--

--

--

7.

सुरक्षा जमा (वापसी योग्य) (वन टाइम)

5000

--

--

--

--

--

--

--

8.

सीट किराया (डबल ऑक्यूपेंसी)

4000 पीए

--

4000 पीए


--

4000 पीए


--

4000 पीए


--

कुल शुल्क

88500

65500

69500

65500

69500

65500

73500

65500

Also readTop Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें

SVNIT Surat Seat Matrix 2024: एनआईटी सूरत सीट मैट्रिक्स

JoSAA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट josaa.ac.in पर SVNIT सूरत सीट मैट्रिक्स 2025 जारी किया जाएगा। एनआईटी सूरत बीटेक सीट मैट्रिक्स के अनुसार, 4 वर्षीय बीई/बीटेक पाठ्यक्रम में करीब 1100 सीटों पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। एनआईटी सूरत सीएसई कटऑफ 5328 से 7111 रैंक के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, एनआईटी सूरत इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार कटऑफ 9900 से 13924 रैंक के आसपास हो सकती है। एनआईटी सूरत जेईई मेन कटऑफ कोर्स और श्रेणी के लिए अलग-अलग होगी।

NIT Surat Expected Cutoff 2025 for BTech 2025: एनआईटी सूरत जेईई मेन अपेक्षित कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एनआईटी सूरत जेईई मेन अपेक्षित कटऑफ 2025 की जांच कर सकते हैं:

कोर्सकैटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

ओपन

5328

7111

ईडब्ल्यूएस

888

1080

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

1802

2908

अनुसूचित जाति

1411

1900

अनुसूचित जनजाति

503

551

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

ओपन

5540

9423

ईडब्ल्यूएस

1214

1550

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

2439

3730

अनुसूचित जाति

1919

2561

अनुसूचित जनजाति

422

940

केमिकल इंजीनियरिंग

ओपन

24720

34301

ईडब्ल्यूएस

4880

5919

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

8865

12100

अनुसूचित जाति

5380

6840

अनुसूचित जनजाति

1156

24008

सिविल इंजीनियरिंग

ओपन

29188

42160

ईडब्ल्यूएस

5843

7082

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

10309

13722

अनुसूचित जाति

4579

6925

अनुसूचित जनजाति

1244

1650

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

ओपन

14001

19420

ईडब्ल्यूएस

2709

3312

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

5011

6865

अनुसूचित जाति

3119

3903

अनुसूचित जनजाति

1304

1698

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

ओपन

9900

13924

ईडब्ल्यूएस

1902

2330

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

3830

5055

अनुसूचित जाति

2387

3333

अनुसूचित जनजाति

920

1159

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

ओपन

15500

27156

ईडब्ल्यूएस

3819

2555

अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल

7390

10412

अनुसूचित जाति

4002

6045

अनुसूचित जनजाति

640

2099

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications