Top Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें

दिल्ली में 106 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इनमें से 65 सरकारी संस्थान और 41 निजी स्वामित्व वाले कॉलेज शामिल हैं।

आईआईटी दिल्ली को एनआईआरएफ रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी दिल्ली को एनआईआरएफ रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 6, 2025 | 06:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे पहला स्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) का है। इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले लगभग सभी छात्रों का आईआईटी संस्थानों में दाखिला लेना सपना होता है। आईआईटी संस्थानों में जेईई एडवांस स्कोर के माध्यम से छात्रों को बीटेक कोर्स में दाखिला दिया जाता है। जेईई एडवांस में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन (बीई/बीटेक) पेपर में शीर्ष 2.5 लाख रैंक में शामिल होना अनिवार्य है।

दिल्ली में 106 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इनमें से 65 सरकारी संस्थान हैं और शेष 41 कॉलेज निजी स्वामित्व वाले कॉलेज शामिल हैं। बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन, जेईई एडवांस व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। ज्यादातर इंजीनियरिंक कॉलेज जेईई मेन स्कोर के आधार पर छात्रों को अपने बीटेक प्रोग्राम में दाखिला देते हैं। उम्मीदवार इस लेख में राजधानी दिल्ली के बेहतरीन इंजीनिरिंग संस्थानों के नाम, उनकी रैंक, फीस और एलिजिबिलिटी सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Top Engineering Colleges in Delhi 2025: दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

दिल्ली के शीर्ष बीटेक कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थानों के नाम शामिल हैं:

1) Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi): आईआईटी दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग ‘इंजीनियरिंग श्रेणी’ में दूसरा स्थान मिला है। आईआईटी दिल्ली बीटेक, बीडिज, एमएस, एमबीए, एमटेक, ड्यूल डिग्री, एमडिज, पीएचडी और कई अन्य सहित 226 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आईआईटी दिल्ली में बीटेक की फीस 8.55 लाख रुपये से लेकर 9.02 लाख रुपये तक है। आईआईटी दिल्ली में बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश वैध जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर होता है। अधिक जानकारी के लिए आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

2) Jamia Millia Islamia, New Delhi (JMI New Delhi): जेएमआई नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नाम दूसरे नंबर पर है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में जेएमआई नई दिल्ली को 24वें स्थान पर रखा गया। जामिया मिलिया इस्लामिया NAAC “A++” ग्रेड वाला संस्थान है। जेएमआई कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, मीडिया, जनसंचार और पत्रकारिता, चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं वास्तुकला और वाणिज्य और जैसे विभिन्न स्ट्रीम में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। जेएमआई में बीटेक की वार्षिक फीस 1,51,340 रुपये है। जेईई मेन स्कोर के आधार पर जेएमआई में बीई/बी.टेक कोर्स में प्रवेश मिलता है।

Also readTop IIT Colleges in India 2025: भारत के टॉप 5 आईआईटी संस्थान कौन से हैं? रैंक, फीस, एलिजिबिलिटी जानें

3) Delhi Technological University, Delhi (DTU Delhi): डीटीयू दिल्ली

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, दिल्ली को 27वां स्थान मिला है। डीटीयू, दिल्ली एक सरकारी विश्वविद्यालय है। डीटीयू दिल्ली स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम प्रदान करता है। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जेईई मेन स्कोर के आधार पर छात्रों को बीटेक में दाखिला दिया जाता है। डीटीयू दिल्ली की फीस 7.81 लाख रुपये है। पाठ्यक्रम और कैटेगरी के अनुसार छात्रों के लिए बीटेक फीस अलग-अलग हो सकती है।

4) National Institute of Technology Delhi (NIT Delhi): एनआईटी दिल्ली

दिल्ली के टॉप बीटेक कॉलेजों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम भी शामिल है। एनआईटी दिल्ली ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 45वां स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करता है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बीटेक की फीस 1,06,500 रुपए (यदि परिवार की आय 5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक है) है। एनआईटी दिल्ली में बीटेक की कुल फीस 6.58 लाख रुपये है। एनआईटी दिल्ली बीटेक कोर्स में जेईई मेन परीक्षा और उसके बाद जोसा काउंसलिंग के आधार पर एडमिशन देता है।

5) Netaji Subhas University of Technology, Delhi (NSUT Delhi): एनएसयूटी दिल्ली

नई दिल्ली स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान है। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के पाठ्यक्रमों में 32 यूजी कार्यक्रम, 33 पीजी कार्यक्रम और 11 डॉक्टरेट कार्यक्रम शामिल हैं। एनएसयूटी दिल्ली को एनआईआरएफ रैंकिंग में 57वें स्थान पर रखा गया है। एनएसयूटी दिल्ली में बीटेक कोर्स की फीस 9.38 लाख रुपये है। एनएसयूटी दिल्ली में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को जेईई मेन उत्तीर्ण करना होगा। साथ ही, अंग्रेजी के साथ एचएस बोर्ड में 50% अंक प्राप्त किए हों।

Top BTech Colleges in Delhi 2025: दिल्ली के टॉप बीटेक कॉलेज

दिल्ली के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज ऊपर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार नीचे दिल्ली के शीर्ष बीटेक संस्थानों की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यासंस्थान का नामएनआईआरएफ रैंकिंग 2024
6इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIIT Delhi) 85
7गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली (GGSIPU Delhi)89
8इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय, दिल्ली (IGDTUW Delhi)151-200
9भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली (BVCOE Delhi)201-300
10महाराजा सूरजमल प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (MSIT Delhi)201-300


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications