GPAT 2025 Scorecard: जीपैट स्कोरकार्ड natboard.edu.in पर जारी, कट ऑफ अंक जानें

एनबीईएमएस संबंधित श्रेणियों के अनुसार GPAT 2025 के लिए कट ऑफ अंक जारी करता है। GPAT कटऑफ एक न्यूनतम अंक है, जिसे उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए स्कोर करना चाहिए।

एनबीईएमएस संबंधित श्रेणियों के अनुसार GPAT 2025 के लिए कट ऑफ अंक जारी करता है।(आधिकारिक वेबसाइट)
एनबीईएमएस संबंधित श्रेणियों के अनुसार GPAT 2025 के लिए कट ऑफ अंक जारी करता है।(आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 5, 2025 | 06:41 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनबीईएमएस ने 25 जून, 2025 को GPAT रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कुल 4714 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। प्राधिकरण ने अब GPAT स्कोरकार्ड 2025 भी जारी कर दिया है।

GPAT 2025: स्कोरकार्ड विवरण

  • आवेदन संख्या
  • अभ्यर्थी का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • श्रेणी
  • लिंग
  • विकलांग व्यक्ति
  • निवास स्थान
  • जन्म तिथि
  • राष्ट्रीयता
  • GPAT 2025 में प्राप्त अंक
  • अधिकतम अंक
  • अखिल भारतीय रैंक
  • स्कोरकार्ड की वैधता
  • श्रेणीवार कटऑफ योग्यता अंक

GPAT 2025 Result: कटऑफ अंक

एनबीईएमएस संबंधित श्रेणियों के अनुसार GPAT 2025 के लिए कट ऑफ अंक जारी करता है। GPAT कटऑफ एक न्यूनतम अंक है, जिसे उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए स्कोर करना चाहिए।

GPAT 2025 कटऑफ जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को फार्मेसी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रत्येक भाग लेने वाले संस्थान के लिए अलग से आवेदन करना होगा। कटऑफ आमतौर पर सीटों की उपलब्धता, परीक्षा का कठिनाई स्तर और GPAT 2025 परीक्षा में उपस्थित होने और उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या जैसे कई कारकों पर आधारित होता है।

श्रेणी
कट-ऑफ परसेंटाइल (%)
कट-ऑफ स्कोर
GPAT 2025 रैंक
सामान्य (UR)
96.2390225
182
216
सामान्य-पीडब्ल्यूबीडी (UR-PwBD)
63.1199355
95
17766
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
90.9465021
172
4328
EWS-पीडब्ल्यूबीडी
48.3369395
77
24371
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
90.2231556
168
4648
OBC-पीडब्ल्यूबीडी
45.1996097
74
26009
अनुसूचित जाति (SC)
76.4456323
119
11127
SC-पीडब्ल्यूबीडी
45.1996097
74
26145
अनुसूचित जनजाति (ST)
55.457978
80
21027
ST-पीडब्ल्यूबीडी
51.1433541
80
23431

Also read GPAT Result 2025: परीक्षा में 4714 अभ्यर्थी सफल; 5 प्रश्न गलत पाए गए, फाइनल आंसर की, स्कोरकार्ड 4 जुलाई को

GPAT क्या है?

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) एक अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो मास्टर ऑफ फार्मेसी (M.Pharm) जैसे स्नातकोत्तर फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। GPAT 2025 परीक्षा में 19 विषय हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications