देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन और जेईई एडवांस सहित अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीटेक कोर्स में दाखिला दिया जाता है।
Abhay Pratap Singh | February 12, 2025 | 04:52 PM IST
नई दिल्ली: भारत में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों की पहली पसंद सरकारी कॉलेज ही हैं, लेकिन जब उन्हें इन संस्थानों में दाखिला नहीं मिलता है, तो वे निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों का रुख करते हैं। ऐसे में लगभग सभी इंजीनियरिंग छात्र देश के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाना चाहते हैं। इंटर के बाद बीटेक में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को जेईई मेन, जेईई एडवांस सहित अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
अभ्यर्थी इस लेख में एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार देश के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की जांच कर सकते हैं:
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर एक निजी संस्थान है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, वीआईटी वेल्लोर ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 11वें स्थान पर है। वीआईटी वेल्लोर में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। वीआईटी वेल्लोर क्यूएस रैंकिंग 2025 में 791-800 के बीच है। बीई/बीटेक के लिए विज्ञान संकाय में 10+2 में 55% अंक (आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंक) होने चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी VITEEE परीक्षा उत्तीर्ण हो। बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 6.90 लाख रुपए से 7.80 लाख रुपए है।
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई को पहले एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई के नाम से जाना जाता था। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में एसआरएमआईएसटी को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 13वां स्थान मिला है। एसआरएम यूनिवर्सिटी डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। संबंधित विषयों में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10 + 2 (पीसीएम ) की परीक्षा पास और जेईई मेन, एसआरएमजेईईई उत्तीर्ण कैंडिडेट बीटेक में दाखिला ले सकते हैं। बीटेक की प्रति वर्ष ट्यूशन फीस 1,75,000 रुपए से 3,00,000 रुपए तक है।
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, राजस्थान में स्थित एक निजी डीम्ड विश्वविद्यालय है। NIRF 2024 रैंकिंग द्वारा इंजीनियरिंग में इसे 20 रैंक दिया गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में बिट्स पिलानी को 801-850 रैंक दिया गया है। बिट्स के अन्य तीन परिसर गोवा, हैदराबाद और दुबई में स्थित हैं। बिट्स पिलानी में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, एमएससी और एमबीए सहित अन्य शामिल हैं। बिट्स पिलानी में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश कक्षा 12 पीसीएम व अंग्रेजी के साथ 75% कुल अंक + BITSAT स्कोर के आधार पर दिया जाता है। बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 4,79,000 रुपए से 20,11,000 रुपए है।
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में ‘इंजीनिरिंग’ डोमेन में इसे 23वें स्थान पर रखा गया है। वहीं, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 7वां स्थान दिया गया है। अमृता विश्व विद्यापीठम स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर बीटेक, बीए, बीएससी, एमबीए, एमएससी, पीएचडी सहित अन्य कोर्स में दाखिला देता है। बीटेक कोर्स में जेईई मेन्स या अमृता प्रवेश परीक्षा - इंजीनियरिंग के माध्यम से छात्रों को एडमिशन मिलता है। 55% अंकों के साथ छात्रों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। पाठ्यक्रम और कैटेगरी के अनुसार छात्रों के लिए शुल्क की राशि अलग-अलग है।
शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान, भुवनेश्वर एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 26वें स्थान पर है। यह एक एक निजी डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय है। शिक्षा ओ अनुसंधान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (SAAT) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को SOA विश्वविद्यालय में विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। बीटेक में जेईई मेन या एसएएटी के माध्यम से छात्रों को दाखिला दिया जाता है। साथ ही, कैंडिडेट 10+2 परीक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण (एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के लिए 50%) हो और भौतिकी और गणित में कम से कम 50% अंक हो। बीटेक की प्रति सेमेस्टर फीस 1,27,500 रुपए से 1,37,500 तक है।
एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, थापर विश्वविद्यालय ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 29वें स्थान पर है। थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पहले थापर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। थापर यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों में बीए, बीटेक, बीएससी, एमए, एमएससी, एमटेक और पीएचडी सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। कैंडिडेट जेईई मेन और नीट स्कोर के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं। बीई/बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8,85,000 रुपए से लेकर 18,36,000 रुपए के बीच है।
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा देश के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एमिटी यूनिवर्सिटी 30वें स्थान पर है। वहीं, एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 301-350वां स्थान मिला है। इसमें बीटेक, एमबीए, पीएचडी, एमकॉम, एलएलएम सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी जेईई मेन के आधार पर बीटेक में दाखिला देता है। प्रति सेमेस्ट बीटेक की फीस 83,000 रुपए से 1,22,000 रुपए है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संस्थानों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।