DU PG Admission 2025: डीयू पीजी अपग्रेड, स्पॉट राउंड शेड्यूल जारी, सीट आवंटन डेट, एडमिशन प्रोसेस जानें

डीयू पीजी 2025 सीट आवंटन परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस पीजी 2025 के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे भी अपने संबंधित प्रवेश डैशबोर्ड से स्पॉट राउंड चुनकर पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, डीयू पीजी 2025 सीट आवंटन परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
शेड्यूल के अनुसार, डीयू पीजी 2025 सीट आवंटन परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 11, 2025 | 03:26 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू पीजी प्रवेश 2025 के अपग्रेड और स्पॉट राउंड 1 के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों जैसे कि बच्चों, सशस्त्र बलों के कर्मियों की विधवाओं (सीडब्ल्यू) और वार्ड कोटा का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार भी 18 जुलाई से दूसरे राउंड के प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, डीयू पीजी 2025 सीट आवंटन परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस पीजी 2025 के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे भी अपने संबंधित प्रवेश डैशबोर्ड से स्पॉट राउंड चुनकर पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) और मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) शामिल हैं।

DU PG Admission 2025: अपग्रेड राउंड शेड्यूल

अपग्रेड राउंड शेड्यूलतिथियां
पहले से प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा अपग्रेड/फ्रीज विकल्प चुननाशनिवार, 12 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे तक)
अपग्रेड हुए उम्मीदवारों द्वारा पोर्टल/डैशबोर्ड पर अंतर शुल्क (यदि कोई हो) देखना सोमवार, 14 जुलाई 2025
विभागों/कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सत्यापन और स्वीकृतिसोमवार, 14 जुलाई 2025 से बुधवार, 16 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे तक)
उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क का अंतिम ऑनलाइन भुगतानगुरुवार, 17 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे तक)

DU PG Admission 2025: स्पॉट राउंड एडमिशन काउंसलिंग

स्पॉट राउंड काउंसलिंग
तिथियां
उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर स्पॉट एडमिशन राउंड-I के लिए रिक्त सीटों की घोषणाशुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे)
स्पॉट एडमिशन राउंड-I के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवेदनशुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक)
स्पॉट एडमिशन राउंड-I में आवंटन की घोषणारविवार, 20 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक
प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों (M.F.A., M.A. Music, B.P.Ed., M.P.Ed.), CW और वार्ड कोटा के राउंड-II में आवंटन की घोषणामंगलवार, 22 जुलाई 2025
उम्मीदवारों द्वारा आवंटित सीट "स्वीकार" करनामंगलवार, 22 जुलाई 2025 से गुरुवार, 24 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक
विभागों/कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सत्यापित और स्वीकृत करनामंगलवार, 22 जुलाई 2025 से शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक
उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क का अंतिम ऑनलाइन भुगतानशनिवार, 26 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications