JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक

एनआईटी श्रीनगर बीटेक में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस और अन्य शाखाएं शामिल हैं।

एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन्स में न्यूनतम अंक प्रत्येक श्रेणी और पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन्स में न्यूनतम अंक प्रत्येक श्रेणी और पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 10, 2025 | 06:51 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज (10 फरवरी) सत्र 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी कर दी है। एनटीए किसी भी समय सत्र 1 जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जेईई स्कोर के आधार पर अपने संस्थान में एडमिशन देते हैं, एनआईटी श्रीनगर भी उनमें से एक है जिसे एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 79वीं रैंक मिली है। इस लेख में एनआईटी श्रीनगर के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? इस बारे में जानकारी दी गई है।

एनटीए जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई। एनआईटी श्रीनगर में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स में न्यूनतम अंक प्रत्येक श्रेणी और पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग हैं।

एनआईटी श्रीनगर बीटेक, एमबीए, एम.एससी और एमटेक जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करता है। संस्थान के बीटेक में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस और अन्य शाखाएं शामिल हैं।

JEE Main Result 2025: एनआईटी श्रीनगर पात्रता, फीस

एनआईटी श्रीनगर में प्रवेश प्रवेश परीक्षा और पिछले शैक्षणिक अंकों के आधार पर होता है। प्रवेश जेईई मेन, गेट, कैट, जैम जैसी परीक्षाओं के माध्यम से होता है। कॉलेज में प्लेसमेंट सेल भी है, जो छात्रों की नौकरी से जुड़ी सभी गतिविधियों को संभालता है।

एनआईटी श्रीनगर में प्रवेश पाने के लिए, पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। बीटेक के लिए, जेईई मेन स्कोर और जोसा काउंसलिंग में उपस्थित होना आवश्यक है। छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट फीस संरचना की जांच कर सकते हैं।

एनआईटी श्रीनगर बीटेक की फीस 73,000 रुपये (सेमेस्टर फीस) है। एनआईटी श्रीनगर की फीस उम्मीदवार द्वारा चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है। एनआईटी श्रीनगर डॉक्टरेट स्तर पर पीएचडी भी प्रदान करता है

Also readJEE Main 2025: एनआईटी कुरुक्षेत्र के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, सैलरी

JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए?

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एनआईटी श्रीनगर के लिए पिछले वर्ष की राउंड 1 कटऑफ और एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में सामान्य श्रेणी के लिए कितने मार्क्स आवश्यक हैं इसकी जानकारी देख सकते हैं-

कोर्स का नाम

जेईई मेन कटऑफ रैंकमार्क्स (संभावित)

केमिकल इंजीनियरिंग

100154

85+

सिविल इंजीनियरिंग

86653

90+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

29977

134+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

64277

105+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

49473

114+

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

39083

129+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

78421

94+

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग

114909

75+

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications