JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जोधपुर अपने 10 विभागों और 3 अध्ययन विद्यालयों के माध्यम से यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा और पीएचडी पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देता है।

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी जोधपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 28वें स्थान पर रखा गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी जोधपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 28वें स्थान पर रखा गया है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 10, 2025 | 06:55 PM IST

नई दिल्ली: भारत के राजस्थान राज्य में स्थित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान जोधपुर (IIT Jodhpur) एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है। देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी पहले स्थान पर है। आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। जेईई एडवांस में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख में रैंक लाना होता है। जेईई मेन और जेईई एडवांस एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

IIT Jodhpur NIRF Ranking: आईआईटी जोधपुर रैंकिंग

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी जोधपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 28वें स्थान पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त, NIRF 2024 रैंकिंग में आईआईटी जोधपुर (IITJ) को समग्र श्रेणी में 68वां स्थान दिया गया है। साल 2020 से आईआईटीजे की रैंकिग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आईआईटी जोधपुर के स्नातक बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए 75% अंकों में 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही उम्मीदवार के पास वैध जेईई एडवांस स्कोर होना चाहिए। आईआईटी जोधपुर मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

IIT Jodhpur Courses: आईआईटी जोधपुर पाठ्यक्रम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जोधपुर अपने 10 विभागों और 3 अध्ययन विद्यालयों के माध्यम से यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा और पीएचडी पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देता है। यूजी स्तर पर आईआईटी जोधपुर 8 विशेषज्ञताओं में 4 वर्षीय बीटेक और 2 विशेषज्ञताओं में बीएससी तथा पीजी स्तर पर 2 वर्षीय एमएससी, एमटेक और एमबीए पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसके अलावा, एमएससी एमटेक और एमटेक पीएचडी प्रोग्राम जैसे एकीकृत पाठ्यक्रम भी आईआईटीजे द्वारा पेश किए जाता हैं। बीटेक और एमबीए आईआईटी जोधपुर के प्रमुख कार्यक्रम हैं।

IIT Jodhpur BTech Branches: आईआईटी जोधपुर बीटेक ब्रांच

आईआईटी जोधपुर में निम्नलिखित स्नातक बीटेक शाखाओं में योग्य और पात्र छात्र एडमिशन ले सकते हैं:

  1. बायो इंजीनियरिंग (BE)
  2. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
  3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)
  4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
  5. एआई एंड डेटा साइंस (AI & DS)
  6. केमिकल इंजीनियरिंग (CE)
  7. मटेरियल इंजीनियरिंग (ME)
  8. सिविल एंड इंफ्रॉटेक्चर इंजीनियरिंग (C & IE)

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, शुल्क और कटऑफ जानें

IIT Jodhpur BTech Fees: आईआईटी जोधपुर बीटेक फीस

आईआईटी जोधपुर में पाठ्यक्रम और कैटेगरी (जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीएच आदि) के अनुसार उम्मीदवारों के लिए फीस अलग-अलग है। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में शैक्षणिक वर्ष आईआईटी जोधपुर शुल्क संरचना की जांच कर सकते हैं:

शैक्षणिक वर्ष 2024-24 के लिए प्रति सेमेस्टर शुल्क संरचना -

क्रम संख्याविवरणछात्रावासीडे स्कॉलर
ट्यूशन फीसअनुलग्न - 1 के अनुसारअनुलग्न - 1 के अनुसार
बीप्रवेश फीस3,8003,800
सीदीक्षांत समारोह शुल्क शुल्क (वन टाइम)3,0003,000
डीसेमेस्टर फीस27,2503,000
रिफंडेबल डिपॉजिट (वन टाइम)8,0008,000
कुल42,05034,800
एफप्रायोगिक एवं व्यावसायिक विकास शुल्क2,002,000

ट्यूशन फीस -

क्रम संख्यापाठ्यक्रम का नामट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर (रुपए)
1

बी.टेक./बी.एस. (पारिवारिक आय 1 लाख से कम)

0
2

बी.टेक./बी.एस. (पारिवारिक आय 1 से 5 लाख के बीच)

33,333
3

बी.टेक./बी.एस. (पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक)

1,00,000
4बी.एस.सी.-बी.एड. (पारिवारिक आय 1 लाख से कम)
0
5बी.एस.सी.-बी.एड. (पारिवारिक आय 1 से 5 लाख के बीच
16,667
6बी.एस.सी.-बी.एड. (पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक)
50,000

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें

IIT Jodhpur JEE Advanced Cutoff 2025: आईआईटी जोधपुर जेईई एडवांस कटऑफ

आईआईटी जोधपुर जेईई एडवांस कटऑफ 2025 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी की जाएगी। प्रत्येक कैटेगरी और कोर्स के लिए आईआईटी जोधपुर जेईई एडवांस 2025 कटऑफ अलग-अलग होगी। आईआईटी जोधपुर में बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए अभी तक जेईई एडवांस कटऑफ 2025 की घोषणा नहीं की गई है। जेईई एडवांस परीक्षा समाप्त होने के बाद जोसा की ओर से जेईई कटऑफ अंक की घोषणा की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा में आईआईटी जोधपुर बीटेक न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

IIT Jodhpur JEE Advanced Cutoff 2025: आईआईटी जोधपुर जेईई एडवांस कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में पिछले वर्षों की आईआईटी जोधपुर जेईई एडवांस कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

पाठ्यक्रम202220232024
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
315529402776
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
237238252
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
136813491290
बायोइंजीनियरिंग
730975206952
केमिकल इंजीनियरिंग
464943444015
मैटेरियल्स इंजीनियरिंग
653569396008
सिविल एंड इंफ्रॉटेक्चर इंजीनियरिंग
629759335948
एआई एंड डेटा साइंस इंजीनियरिंग
10601090990


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications