JEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, कटऑफ जानें

आईआईटी गांधीनगर जेईई एडवांस्ड कटऑफ जोसा द्वारा ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाता है।

आईआईटी गांधीनगर 4 वर्षीय बीई/बीटेक कोर्स और 5 वर्षीय बीटेक+एमटेक (डुअल डिग्री) कोर्स के लिए करीब 400 सीटों पर दाखिला देता है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
आईआईटी गांधीनगर 4 वर्षीय बीई/बीटेक कोर्स और 5 वर्षीय बीटेक+एमटेक (डुअल डिग्री) कोर्स के लिए करीब 400 सीटों पर दाखिला देता है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Abhay Pratap Singh | January 15, 2025 | 03:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, गांधीनगर (IIT Gandhi) में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड (JEE Advanced) में उत्तीर्ण होना चाहिए। जेईई एडवांस का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में शीर्ष 2.5 लाख में रैंक लाना अनिवार्य है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आईआईटी गांधीनगर कटऑफ प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग होता है।

आईआईटी गांधीनगर में दाखिला के लिए जोसा द्वारा जेईई एडवांस्ड कटऑफ जारी किया जाता है। जोसा आईआईटी गांधीनगर जेईई एडवांस्ड कटऑफ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में उपलब्ध कराता है। आईआईटी गांधीनगर में बीटेक कोर्स में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है। आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

IIT Gandhinagar Cutoff Marks: आईआईटी गांधीनगर कटऑफ अंक

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में आवश्यक न्यूनतम अंक 143 अंक हासिल करने होंगे, जबकि सीएसई (CSE) के लिए न्यूनतम अंक 217+ अंक हैं। जानकारी के मुताबिक, आईआईटी गांधीनगर में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10,000 से अधिक रैंक पर्याप्त होनी चाहिए। जेईई एडवांस्ड में कटऑफ रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं। जेईई एडवांस काउंसलिंग का आयोजन जोसा द्वारा किया जाता है।

IIT Gandhinagar Eligibility Criteria: आईआईटी गांधीनगर पात्रता मानदंड

आईआईटी गांधीनगर पात्रता मानदंड के अनुसार, कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और जेईई एडवांस्ड में न्यूनतम कटऑफ रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार आईआईटी गांधीनगर के बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी और एसटी के उम्मीदवार कक्षा 12वीं में 65% अंक प्राप्त करने पर भी दाखिला के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त, आवेदकों को अपनी श्रेणी के शीर्ष 20% में योग्यता परीक्षा स्कोर प्राप्त करना चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “आईआईटीजीएन के स्नातक कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को दूसरों द्वारा तय किए गए रास्तों पर चलने के बजाय नए रास्ते बनाने के लिए प्रशिक्षित करना है।” आईआईटी गांधीनगर 4 वर्षीय बीई/बीटेक कोर्स और 5 वर्षीय बीटेक+एमटेक (डुअल डिग्री) कोर्स के लिए करीब 400 सीटों पर दाखिला देता है

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी मंडी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? एलिजिबिलिटी और कटऑफ रैंक जानें

IIT Gandhinagar JEE Advanced 2025 Cutoff: कटऑफ निर्धारण कारण

जेईई एडवांस्ड के लिए आईआईटीजीएन कटऑफ निम्नलिखित कारकों पर निर्धारित होता है:

  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या।
  • जेईई एडवांस्ड का कठिनाई स्तर।
  • पिछले वर्ष आईआईटी गांधीनगर कटऑफ रुझान।
  • एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों की श्रेणी।
  • जेईई एडवांस परीक्षा का कठिनाई स्तर।

IIT Gandhinagar JEE Advanced Cutoff 2025: सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कटऑफ

आईआईटी गांधीनगर में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ (अपेक्षित) क्लोजिंग रैंक और अंकों की जांच नीचे दी गई सारणी में कर सकते हैं:

बीटेक प्रोग्राम का नामक्लोजिंग रैंकमार्क्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस2055206+
केमिकल इंजीनियरिंग7742155+
सिविल इंजीनियरिंग9339148+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग1576217+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग3900182+
एकीकृत सर्किट डिजाइन और प्रौद्योगिकी4166180+
मैटेरियल्स इंजीनियरिंग10165143+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग5916166+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)2154204+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)4368177+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)7198158+

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी खड़गपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक और पात्रता जानें

IIT Gandhinagar BTech Programs: बीटेक प्रोग्राम

आईआईटी गांधीनगर निम्नलिखित विषयों में 4 वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रम प्रदान करता है:

  • बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक सिविल इंजीनियरिंग
  • बीटेक कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
  • बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक मैटेरियल्स इंजीनियरिंग
  • बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • एकीकृत सर्किट डिजाइन और प्रौद्योगिकी

इसके अलावा, आईआईटी गांधीनगर तीन बीटेक+एमटेक (डुअल डिग्री) कोर्स में दाखिला देता है। जिनकी जांच नीचे कर सकते हैं:

  • बीटेक+एमटेक कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
  • बीटेक+एमटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • बीटेक+एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग

Indian Institute Of Technology Gandhinagar: काउंसलिंग, फीस, प्लेटमेंट

आईआईटी गांधीनगर में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग का आयोजन कई राउंड में किया जाएगा। आईआईटी गांधीनगर बीटेक, इंटीग्रेटेड बीटेक और बीआर्क कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर स्वीकार करता है। आईआईटी गांधीनगर में बीटेक कोर्स के लिए कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।

IIT गांधीनगर प्लेसमेंट 2024 के अनुसार, बीटेक सीएसई बैच 2024 को दिया गया औसत वेतन पैकेज 27.73 लाख प्रति वर्ष और मीडियम वेतन पैकेज 20.63 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया। आईआईटी गांधीनगर प्लेसमेंट 2024 के लिए कुल 49 बीटेक सीएसई छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 34 छात्रों को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला। आईआईटी गांधीनगर में बीटेक सीएसई 2024 बैच का प्लेसमेंट दर 69.39% दर्ज किया गया।

JEE Advanced Cutoff for IIT Gandhinagar 2024: पिछले वर्ष की जेईई एडवांस्ड कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में ओपन कैटेगरी (जेंडर न्यूट्रल) राउंड 1 के लिए आईआईटी गांधीनगर 2024 कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

बीटेक प्रोग्राम का नामओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस14242055
केमिकल इंजीनियरिंग63447742
सिविल इंजीनियरिंग82119339
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग6541576
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग28353900
एकीकृत सर्किट डिजाइन और प्रौद्योगिकी21754166
मैटेरियल्स इंजीनियरिंग863210165
मैकेनिकल इंजीनियरिंग44375916
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)17082154
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)39324368
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री)60737198


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications