JEE Advanced 2025: आईआईटी खड़गपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक और पात्रता जानें

आईआईटी खड़गपुर के बीटेक कोर्स में दाखिला के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 और आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस कटऑफ दोनों को पूरा करना होगा।

आईआईटी खड़गपुर में बीटेक कोर्स की फीस 11.66 लाख रुपये है।  (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
आईआईटी खड़गपुर में बीटेक कोर्स की फीस 11.66 लाख रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Abhay Pratap Singh | December 27, 2024 | 03:25 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JOSAA) की ओर से आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया जाएगा। आईआईटी खड़गपुर में स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। आईआईटी खड़गपुर की जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ संस्थान में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम रैंक है। जेईई एडवांस एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

How many marks in JEE Advanced to get IIT Kharagpur?

आईआईटी खड़गपुर के बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले जेईई मेन्स एग्जाम में शामिल होना होता है। इसके बाद, जेईई मुख्य परीक्षा में सफल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। आईआईटी खड़गपुर के बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 और संस्थान के लिए जारी जेईई एडवांस कटऑफ दोनों को पूरा करना होता है।

How much rank do you need to get into IIT Kharagpur? कटऑफ निर्धारित कारक

जिन उम्मीदवारों की रैंक JEE एडवांस्ड 2025 के लिए IIT खड़गपुर कटऑफ से अधिक होगी, वे अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। आईआईटी खड़गपुर का जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2025 प्रत्येक कोर्स और प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग होता है। उम्मीदवार नीचे कटऑफ निर्धारित करने वाले कारकों की जांच कर सकते हैं:

  • परीक्षा में शामिल आवेदकों की संख्या।
  • जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • आईआईटी खड़गपुर में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या।
  • अभ्यर्थियों की श्रेणी।
  • पिछले वर्ष जेईई एडवांस्ड कटऑफ रुझान।

How much marks required to get admission in IIT Kharagpur: पात्रता और शुल्क

आईआईटी खड़कपुर से बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के साथ न्यूनतम 75% (आरक्षित वर्ग के लिए 65%) अंकों में 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही, जेईई एडवांस्ड परीक्षा में आवश्यक कटऑफ अंक हासिल करना अनिवार्य है। आईआईटी खड़गपुर में बीटेक कोर्स की फीस 11.66 लाख रुपये है। प्लेसमेंड आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में IIT खड़गपुर B.Tech में पेश किया गया औसत पैकेज 24 LPA रुपये था।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी रुड़की के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक, पात्रता मानदंड जानें

IIT में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम रैंक क्या है?

  • एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए एससी और एसटी आवेदकों के लिए आधिकारिक योग्यता अंकों की पुष्टि अंतिम परीक्षा परिणाम के बाद की जाएगी। हालांकि, अर्हता प्राप्त करने के लिए आमतौर पर लगभग 55 अंक हासिल करना आवश्यक है।
  • ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए: ओबीसी श्रेणी से संबंधित आवेदकों को आईआईटी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए 50 से 56 अंकों के बीच न्यूनतम समग्र स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, उन्हें प्रत्येक विषय में कम से कम 5 अंक प्राप्त करने होंगे।
  • सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए: सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 31 से 63 तक होते हैं, जो विशिष्ट श्रेणी और विषय पर निर्भर करता है। आईआईटी में प्रवेश पाने के इच्छुक लोगों के लिए मानदंडों को समझना महत्वपूर्ण है।

आईआईटी के लिए जी एडवांस में कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस में साल 2024 में सीएसई के लिए कटऑफ 414 अंक था। जेईई एडवांस में पास होने के लिए जरूरी अंक नीचे जांच सकते हैं:

  • सामान्य श्रेणी के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक।
  • ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कम से कम 31.5% अंक।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए कम से कम 17.5% अंक।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

Courses offered at IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कोर्स

अभ्यर्थी नीचे आईआईटी खड़गपुर में प्रस्तावित पाठ्यक्रमों की सूची देख सकते हैं:

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल कंप्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
  • इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
  • मैन्यूफैक्चिरिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग
  • माइनिंग इंजीनियरिंग
  • ओसियन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर
  • इंडस्ट्रियल एंड सिस्टम इंजीनियरिंग
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग

JEE Advanced IIT Kharagpur Cutoff 2025: जेईई एडवांस्ड आईआईटी खड़गपुर कटऑफ 2025 (अस्थायी)

रैंक लिस्टप्रत्येक विषय में अंकों का न्यूनतम प्रतिशतकुल अंकों का न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल)9.034.0
जनरल-ईडब्ल्यूएस8.031.0
ओबीसी-एनसीएल8.031.0
एससी4.017.0
एसटी4.017.0
सामान्य-पीडब्ल्यूडी4.017.0
सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी4.017.0
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी4.017.0
एससी-पीडब्ल्यूडी4.017.0
एसटी-पीडब्ल्यूडी4.017.0
प्रारंभिक पाठ्यक्रम रैंक सूची2.07.70

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications