JEE Advanced 2025: आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई एडवांस्ड और जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के अंकों के आधार पर होता है।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 14, 2025 | 03:48 PM IST

नई दिल्ली: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 7वें स्थान पर रहा आईआईटी गुवाहाटी देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? साथ ही कटऑफ, योग्यता क्या होनी चाहिए? इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।

आईआईटी गुवाहाटी कंप्यूटर साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसी लोकप्रिय बी.टेक शाखाएं प्रदान करता है। इसका रसायन विज्ञान विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

संस्थान ने इसके लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं। स्थापना की दृष्टि से आईआईटी गुवाहाटी देश का छठा आईआईटी है, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी। संस्थान में शैक्षणिक कार्यक्रम 1995 में शुरू हुआ।

IIT Guwahati Fees: आईआईटी गुवाहाटी फीस, पात्रता

आईआईटी गुवाहाटी में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। आईआईटी बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई एडवांस्ड और जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के अंकों के आधार पर होता है।

आईआईटी गुवाहाटी की फीस संरचना पाठ्यक्रम और कई अन्य कारकों जैसे कि छात्रावास, बिजली, पानी और मेस एडवांस पर निर्भर करती है। ट्यूशन फीस उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर तय की जाती है।

नियमित छात्रों को आईआईटी में पूरा कोर्स पूरा करने के लिए आमतौर पर 8-10 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। आईआईटी गुवाहाटी से 4 साल के बीटेक कोर्स के लिए कुल 8 से 11 लाख रुपये की फीस मान सकते हैं।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी मद्रास के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced Rank vs Marks: प्रवेश के लिए न्यूनतम मार्क्स

आईआईटी गुवाहाटी में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग जैसी शाखाओं में एडमिशन पाने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 180-260 मार्क्स (50-60%) और 600-1000 के बीच रैंक प्राप्त करना आवश्यक है।

सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसी शाखाओं में कटऑफ कम है। इन शाखाओं में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवार को 72-180 अंक (30-50%) और 2000-10,000 के बीच रैंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

इसलिए, उम्मीदवारों को सीट सुरक्षित करने के लिए परीक्षा में 180+ मार्क्स (कम से कम 50%) का लक्ष्य रखना चाहिए। आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड के अपेक्षित अंकों की घोषणा परीक्षा के बाद प्राधिकरण द्वारा की जाएगी।

JEE Advanced 2025: सामान्य वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में सामान्य श्रेणी के लिए 2024 राउंड 1 की शाखावार आईआईटी गुवाहाटी क्लोजिंग रैंक और अंक देख सकते हैं-

कोर्स का नाम (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

क्लोजिंग रैंक

अंक

बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग

8400

155+

केमिकल इंजीनियरिंग

5152

170+

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

6434

162+

सिविल इंजीनियरिंग

7112

158+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

607

250+

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

970

230+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

1610

215+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

2093

207+

एनर्जी इंजीनियरिंग

5462

170+

इंजीनियरिंग फिजिक्स

5270

168+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

1000

232+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

4185

180+

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2025 Paper: ओबीसी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में ओबीसी श्रेणी के लिए 2024 राउंड 1 की शाखावार आईआईटी गुवाहाटी क्लोजिंग रैंक और अंक देख सकते हैं-

कोर्स का नाम (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

क्लोजिंग रैंकमार्क्स

बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग

3982

180+

केमिकल इंजीनियरिंग

2503

199+

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

3215

189+

सिविल इंजीनियरिंग

3106

191+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

330

270+

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

468

295+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

837

245+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

978

235+

एनर्जी इंजीनियरिंग

2763

195+

इंजीनियरिंग फिजिक्स

2974

190+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

554

260+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

2036

207+

IIT Guwahati Cutoff: ईडबल्यूएस वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में ईडबल्यूएस श्रेणी के लिए 2024 राउंड 1 की शाखावार आईआईटी गुवाहाटी क्लोजिंग रैंक और अंक देख सकते हैं-

कोर्स का नाम (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

क्लोजिंग रैंक

मार्क्स

बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग

1437

220+

केमिकल इंजीनियरिंग

933

229+

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

1170

228+

सिविल इंजीनियरिंग

1214

220+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

107

300+

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

139

297+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

267

280+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

368

270+

एनर्जी इंजीनियरिंग

1076

233+

इंजीनियरिंग फिजिक्स

1190

227+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

176

285+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

764

248+

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced Cutoff: एससी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में एससी श्रेणी के लिए 2024 राउंड 1 की शाखावार आईआईटी गुवाहाटी क्लोजिंग रैंक और अंक देख सकते हैं-

कोर्स का नाम (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

क्लोजिंग रैंक

मार्क्स

बायोसाइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग

2434

200+

केमिकल इंजीनियरिंग

1351

225+

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

1734

210+

सिविल इंजीनियरिंग

1634

215+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

179

295+

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

293

280+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

480

257+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

585

260+

एनर्जी इंजीनियरिंग

1682

214+

इंजीनियरिंग फिजिक्स

1904

209+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

385

276+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

1068

235+

JEE Advanced Exam Date 2025: एसटी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में एसटी श्रेणी के लिए 2024 राउंड 1 की शाखावार आईआईटी गुवाहाटी क्लोजिंग रैंक और अंक देख सकते हैं-

कोर्स का नाम (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

क्लोजिंग रैंक

मार्क्स

बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग

1229

228+

केमिकल इंजीनियरिंग

789

253+

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी

976

230+

सिविल इंजीनियरिंग

595

260+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

100

301+

डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

140

290+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

282

270+

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

314

250+

एनर्जी इंजीनियरिंग

720

249+

इंजीनियरिंग फिजिक्स

1118

229+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

213

288+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

577

260+


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications