Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कौन हैं?

Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 07:12 PM IST | 2 mins read

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीडिया ब्रीफिंग में दो वरिष्ठ महिला अधिकारी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल हुईं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग की। (स्त्रोत-पीटीआई)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग की। (स्त्रोत-पीटीआई)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेनाओं ने 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की, जिसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का नाम दिया गया। ऑपरेशन के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की एक अधिकारी हैं, जो महत्वपूर्ण सैन्य संचार प्रणालियों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार शाखा है। भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात के वडोदरा की रहने वाली है। सोफिया कुरैशी के पति और दादा दोनों भारतीय सेना में सेवारत हैं।

उन्होंने पुणे में आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास एक्सरसाइज फोर्स 18 में 40 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व भी किया। 2016 में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली कर्नल कुरैशी पहली भारतीय महिला रहीं। बता दें कि, सोफिया कुरैशी ने बायोकेमिस्ट्री विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Also readOperation Sindoor: फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर में आज बंद रहेंगे स्कूल, राजस्थान के 4 जिलों में भी छुट्टी घोषित

विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पढ़ाई के दौरान ही राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में शामिल हो गई और बाद में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। व्योमिका सिंह को भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था और 18 दिसंबर, 2019 को उन्हें फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ था।

भारत के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में विंग कमांडर व्योमिका सिंह को चेतक और चीता हेलीकॉप्टरों को उड़ाने तथा 2,500 घंटों से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह को वायु सेना प्रमुख और एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ की जिम्मेदारी मिली है।

Operation Sindoor Briefing: ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा एक साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कोड नेम दिया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी। इस कार्रवाई में 75 से अधिक आतंकियों को मारा गया है।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications