अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी स्कूल बुधवार (7 मई) को बंद रहेंगे।
Press Trust of India | May 7, 2025 | 11:25 AM IST
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पंजाब के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर के सभी स्कूल बुधवार (7 मई) को बंद रहेंगे। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार (6 मई) की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पठानकोट में भी सभी स्कूल अगले 72 घंटों तक बंद रहेंगे।
यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई है। पंजाब के अलावा राजस्थान के 4 सीमावर्ती जिलों में आज सभी स्कूल बंद कर दिए गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं।
इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आज यानी 7 मई को मॉक ड्रिल भी होने जा रही है। अधिकारी ने बताया, "स्कूल बंद कर दिए गए हैं और मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।"
राजस्थान की पाकिस्तान के साथ करीब 1070 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए।
रक्षा मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी शिविरों पर हमले को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा गया कि यह ऑपरेशन सुनियोजित और संतुलित था। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।