J&K School News: जम्मू के 5 सीमावर्ती जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया फैसला

सेना ने यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के दो हफ्ते बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किया।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 7, 2025 | 08:56 AM IST

जम्मू: पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जम्मू के 5 सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार (7 मई) को बंद रहेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार (6 मई) देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज यानी 7 मई, 2025 को बंद रहेंगे।"

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिक मारे गए।

Also readPahalgam Terror Attack: एमपी सीएम ने राज्य में जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए आदेश

सेना ने यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किया। रक्षा मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी कैंपों पर हमले को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है।

जिसमें कहा गया कि यह ऑपरेशन सुनियोजित, संतुलित और गैर-उकसाने वाला रहा है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, जो स्पष्ट रूप से भारत द्वारा संतुलित और संयमित प्रतिक्रिया को दर्शाता है।

भारत सरकार ने पहले ही संकल्प लिया था कि इस हमले के दोषियों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा और यह कार्रवाई उस दिशा में एक ठोस कदम है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications