Abhay Pratap Singh | May 7, 2025 | 05:38 PM IST
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( UKPSC ) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (PCS 2025) के लिए आज यानी 7 मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर 27 मई तक यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदकों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार कैंडिडेट से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। 1 जुलाई, 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 123 पदों को भरा जाएगा।
उत्तराखंड अपर पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार महत्पूर्ण तिथियों की जांच यहां कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 7 मई, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 मई, 2025 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 27 मई, 2025 |
आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार | 3 से 12 जून, 2025 तक |
उत्तराखंड के अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 166.36 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, उत्तराखंड के एससी/ एसटी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 76.36 रुपए है तथा उत्तराखंड के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 16.36 रुपए का शुल्क देना होगा।
उत्तराखंड अपर पीसीएस भर्ती 2025 के तहत चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप), मेन एग्जाम (रिटन टाइप) और इंटरव्यू को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2025 के लिए आवेदन करने के चरण नीचे जांच सकते हैं: