बिहार बोर्ड ने 15 से 23 फरवरी के बीच 1585 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
Santosh Kumar | March 13, 2024 | 01:26 PM IST
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की उत्तर कुंजी को चुनौती देने का कल यानी 14 मार्च को आखिरी दिन है। जो छात्र जारी उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, बोर्ड ने उन्हें कल शाम 5 बजे तक का समय दिया है। छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि उपरोक्त समय सीमा के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा। बता दें कि बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड ने 11 मार्च को वार्षिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी।
बिहार बोर्ड ने 15 से 23 फरवरी के बीच 1585 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं।
बीएसईबी 10वीं उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-
Also readBihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड का मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए जारी किया नोटिस, पढ़ें पूरी खबर
बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट जारी कर सकता है। हालांकि, इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिकतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट का मिलान करेगी।
Santosh Kumar