RRB NTPC Exam Date 2025: एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम डेट्स rrbapply.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड डेट जानें

एनटीपीसी परीक्षा तिथि सभी क्षेत्रों जैसे अहमदाबाद, अजमेर, प्रयागराज, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर (श्रीनगर), कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम के लिए जारी की गई है।

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 13, 2025 | 05:37 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक आरआरबी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CBT परीक्षा 2025 सभी क्षेत्रों में 5 से 23 जून 2025 (15 दिन) तक आयोजित की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित टेस्ट स्टेज 1 की परीक्षा अवधि 1 घंटा 30 मिनट या 90 मिनट है। परीक्षा में कोई सेक्शनल टाइमिंग नहीं है।

एनटीपीसी परीक्षा तिथि सभी क्षेत्रों जैसे अहमदाबाद, अजमेर, प्रयागराज, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर (श्रीनगर), कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम के लिए जारी की गई है।

RRB NTPC 2025: सिटी इंटिमेशन स्लिप

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 दिन पहले RRB NTPC एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी करेगा। यह पर्ची परीक्षा केंद्र के शहर जैसी जानकारी प्रदान करती है और उम्मीदवारों को उसके अनुसार अपनी तैयारी करने में मदद करती है। इस बात का ध्यान रखें कि शहर सूचना पर्ची एडमिट कार्ड नहीं है।

RRB NTPC Admit Card 2025: एडमिट कार्ड

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है।

Also read RSSB Revised Exam Dates 2025: आरएसएसबी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया, जानें कब-कौन सी परीक्षा

RRB NTPC 2025: परीक्षा किन-किन भाषाओं में होगी?

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और यह 15 क्षेत्रीय भाषाओं (आरआरबी जोन के अनुसार) में आयोजित की जाएगी जैसे कि अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में 100 MCQ प्रकार के प्रश्न शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा और सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।

RRB NTPC 2025: दलालों से सावधान रहने की सलाह

उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध तरीके से नौकरी दिलाने के झूठे वादे करके उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। आरआरबी चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होते हैं और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications