NVS Admit Card 2025: एनवीएस नॉन-टीचिंग एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, 14 से 19 मई तक होगी परीक्षा

एनवीएस ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि प्रत्येक परीक्षा तिथि से दो दिन पहले एनवीएस एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के तहत कुल 1,377 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के तहत कुल 1,377 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 13, 2025 | 03:42 PM IST

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एनवीएस भर्ती अभियान 2024 (गैर-शिक्षण पदों) के लिए परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एनवीएस नॉन-टीचिंग हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनवीएस नॉन-टीचिंग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन की आवश्यकता होगी। एनवीएस ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि प्रत्येक परीक्षा तिथि से दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एनवीएस हाल टिकट के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एनवीएस गैर-शिक्षण भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 14 मई से 19 मई, 2025 तक किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एनवीएस द्वारा महिला स्टाफ नर्स, सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ), अनुवादक, आशुलिपिक, एमटीएस, जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), इलेक्ट्रीशियन सहित विभिन्न पदों पर कुल 1,377 पदों को भरा जाएगा।

Also readSSC Exam Calendar 2025: एसएससी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2025 ssc.gov.in पर किया जारी, पूरा शेड्यूल जानें

नोटिस के अनुसार, “सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि www.navodaya.gov.in पर ‘भर्ती-प्रवेश पत्र’ के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए NVS भर्ती अभियान 2024 (गैर-शिक्षण पदों) हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक https://cbseit.in/cbse/2025/nvsr उपलब्ध करा दिया गया है।”

आगे कहा कि, “परीक्षा केंद्र विवरण के साथ प्रवेश पत्र परीक्षा से 2 दिन पहले प्रदर्शित किए जाते हैं, इसलिए 14 मई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अभी डाउनलोड कर सकते हैं।” इसी प्रकार, 15 मई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 मई से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

NVS Non Teaching Post Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एनवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाए।
  • “रिक्रूटमेंट” पर जाएं और “एडमिट कार्ड” टैब चुनें।
  • “गैर-शिक्षण पोस्ट” के आगे डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ड्राइव पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications