IGNOU: इग्नू ने साइबर लॉ में पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया, पात्रता मानदंड, कोर्स अवधि, फीस जानें

यह कार्यक्रम कानून, कंप्यूटर साइंस, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में प्रोफेशनल्स , साइबर लॉ रिसर्च, आईटी-संबंधित भूमिकाओं, या संगठनों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानूनी सलाहकार पदों पर करियर बनाने वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू में साइबर लॉ पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम की अवधि न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 2 वर्ष होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 14, 2025 | 04:00 PM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2025 एडमिशन चक्र में साइबर कानून में पीजी सर्टिफकेट कार्यक्रम शुरू किया है, जिसे ज्ञान समाज की गतिशील जरूरतों और साइबर कानूनों में स्पेशलाइजेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पेश किया जाने वाला यह कार्यक्रम उन प्रोफेशनल्स और स्नातकों के लिए आदर्श है, जिनका लक्ष्य साइबर कानून, साइबर अपराध और साइबरस्पेस को नियंत्रित करने वाले लीगल फ्रेमवर्क की व्यापक समझ विकसित करना है।

यह कार्यक्रम कानून, कंप्यूटर साइंस, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में प्रोफेशनल्स , साइबर लॉ रिसर्च, आईटी-संबंधित भूमिकाओं, या संगठनों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानूनी सलाहकार पदों पर करियर बनाने वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Cyber Law Program: पात्रता मानदंड

इग्नू के साइबर लॉ पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम की भाषा अंग्रेजी होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से स्नातक होना जरूरी है।

IGNOU Cyber Law Program: प्रोग्राम की अवधि

इग्नू में साइबर लॉ पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम की अवधि न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 2 वर्ष होगी।

IGNOU Cyber Law Program: कार्यक्रम शुल्क

इग्नू साइबर लॉ पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए कार्यक्रम शुल्क 8,400 रुपये+ पंजीकरण शुल्क 300 रुपये होगा।

IGNOU Cyber Law Program: कार्यक्रम का उद्देश्य

  • साइबर कानून में चुनौतियों को समझने, तलाशने और उनसे निपटने के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान और कौशल हासिल करना।
  • इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी, घोटालों और साइबर अपराध से निपटना सीखना।
  • साइबरस्पेस से संबंधित सामाजिक और बौद्धिक संपदा मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करना।
  • साइबरस्पेस को विनियमित करने के लिए विश्व स्तर पर अपनाई गई कानूनी और नीतिगत रूपरेखाओं का अध्ययन करना।
  • मार्केटिंग और साइबरस्पेस के अंतर्संबंध का अन्वेषण करें।
  • गोपनीयता, डेटा सुरक्षा और डेटा संरक्षण के अधिकार को नियंत्रित करने वाले आईटी अधिनियम और कानूनी ढांचे को समझें।

Also read IGNOU BAMSME 2025: इग्नू ने बीए आर्ट्स माइक्रो एंड मीडियम एंटरप्राइजेज प्रोग्राम लॉन्च किया, पात्रता मानदंड, फीस जानें

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गुरमीत कौर ने इस पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम डिजिटल दुनिया की तेजी से बदलती गतिशीलता को संबोधित करता है। यह प्रोफेशनल्स को साइबरस्पेस में आत्मविश्वास और सक्षमता से नेविगेट करने के लिए आवश्यक कानूनी ज्ञान और कौशल से लैस करता है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]