IGNOU TEE December Result 2024: इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें ग्रेड कार्ड

इग्नू टीईई दिसंबर रिजल्ट 2024 की जांच करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने नामांकन संख्या की आवश्यकता होगी।

इग्नू टीईई ग्रेड कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू टीईई ग्रेड कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 10, 2025 | 08:46 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इग्नू टीईई दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इग्नू टीईई ग्रेड कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

इग्नू टीईई दिसंबर परिणाम 2024 की जांच करने के लिए छात्रों को अपने नामांकन संख्या की आवश्यकता होगी। इग्नू वर्ष में दो बार इग्नू टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है - जून टर्म एंड परीक्षा और दिसंबर टर्म एंड परीक्षा।

IGNOU TEE December Result 2024: इग्नू ग्रेड कार्ड डिटेल्स

छात्र टर्म एंड रिजल्ट के साथ इग्नू ग्रेड कार्ड भी देख सकते हैं। इग्नू रिजल्ट दिसंबर 2024 ग्रेड कार्ड में उम्मीदवार का नाम, नामांकन आईडी, प्राप्त अधिकतम अंक, कुल अंक और परीक्षाओं में प्राप्त रैंक के बारे में विवरण होता है।

इग्नू परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अगले सेमेस्टर के लिए उनके कार्यक्रम में आगे बढ़ाया जाएगा। पंजीकृत छात्रों के लिए इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी।

इग्नू दिसंबर टीईई हॉल टिकट 2024 विश्वविद्यालय द्वारा 12 नवंबर को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया गया था। इग्नू टीईई परीक्षा में उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में इग्नू 2024 ग्रेडिंग प्रणाली की जांच कर सकते हैं।

प्रतिशत

ग्रेड

अंक

80% से 100%

A

5

60% से 79%

B

4

50% से 59%

C

3

40% से 49%

D

2

40% या उससे कम

E

1

Also readIGNOU BAMSME 2025: इग्नू ने बीए आर्ट्स माइक्रो एंड मीडियम एंटरप्राइजेज प्रोग्राम लॉन्च किया, पात्रता मानदंड, फीस जानें

IGNOU December TEE Result 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से इग्नू दिसंबर टीईई रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- https://termendresult.ignou.ac.in/login.aspx
  • पोर्टल पर अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
  • इग्नू दिसंबर टीईई रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें दिए गए विवरण की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।

इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा ऑनलाइन और ओडीएल दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 3 नवंबर को टीईई परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications