IBPS PO Result 2024: आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2023-24 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। आईबीपीएस पीओ 2024 चयन प्रक्रिया तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद पूरी होगी।

आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 15, 2024 | 12:06 PM IST

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड और अंक जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा दी थी और इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई किया है, वे अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2023-24 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।

आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण नहीं हुए थे उनके लिए आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड पहले जारी किया गया था। आईबीपीएस ने 5 नवंबर 2023 को पीओ मेन्स 2023-24 आयोजित किया था।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 14 मार्च 2024 को आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2023 का लिंक सक्रिय कर दिया है। इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवार 31 मार्च तक अपना स्कोरकार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • वर्ग
  • पंजीकरण संख्या
  • रोल नंबर
  • सेक्शन-वार अंक
  • कुल मिलाकर अंक
  • कट ऑफ स्कोर

Also read IBPS SO Mains Result 2024: आईबीपीएस एसओ मेन्स 2024 का रिजल्ट जारी, ibps.in से करें चेक

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी-XIII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • आपका आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

कट ऑफ अंक क्या है?

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्कोरकार्ड के साथ आईबीपीएस पीओ मेन्स कट ऑफ अंक जारी कर दिए हैं। कट ऑफ न्यूनतम योग्यता अंक है जो एक उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होने के लिए प्राप्त करना होता है। मेन्स के लिए आईबीपीएस पीओ 2023 कट ऑफ रिक्ति, पेपर का कठिनाई स्तर और परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या जैसे विभिन्न बिंदुओ का विश्लेषण करने के बाद तय किया जाता है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]