आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम में सफल उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया गया है। आईबीपीएस मेन एग्जाम का आयोजन नवंबर 2023 में किया गया था।
Abhay Pratap Singh | February 12, 2024 | 11:02 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज यानी 12 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी किया है। आईबीपीएस मेन परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 3,049 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान प्रवेश पत्र, पहचान पत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज इंटरव्यू सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व पंजाब एवं सिंड बैंक में नियुक्त किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर साक्षात्कार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
बता दें कि आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए 30 जनवरी को आईबीपीएस पीओ मेन रिजल्ट व 2 फरवरी को प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मेन स्कोर कार्ड 2023 जारी किया गया। वहीं, पीओ मेन एग्जाम 5 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1,523 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। प्रत्येक विषय के पेपर के 4-4 सेट बनाए गए थे, जिनमें सिर्फ प्रश्नों का क्रम बदला हुआ था।
Abhay Pratap Singh