बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। समिति ने परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र पर UNIQUE ID भी जारी किया था।
Abhay Pratap Singh | February 12, 2024 | 09:17 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा इंटरमीडिएड बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन आज यानी 12 फरवरी को पहली पाली में विभिन्न भाषा विषयों के तहत उर्दू/ मैथिली/ संस्कृत/ प्राकृत/ मगही/ भोजपुरी/ अरबी/ पर्सियन/ पाली व बांग्ला सब्जेक्ट की परीक्षा करायी गई।
वहीं, दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य, कला व वोकेशनल संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कम्प्यूटर साइंस/ मल्टी & मीडिया वेब टेक/ योगा फिजिकल एजुकेशन एवं रिलेटेड विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 6,007 परीक्षार्थी व पहली पाली की परीक्षा के लिए 4,558 छात्रों ने फॉर्म भरा था।
परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1,523 एग्जाम सेंटर बनाए गए, जिनमें से राज्य के प्रत्येक जिले में 4-4 व पूरे प्रदेश में कुल 152 मॉडल परीक्षा केंद्र शामिल हैं। वहीं, परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की दो स्तर पर चेकिंग का आयोजन किया गया था।
कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा प्रत्येक पेपर के 10 सेट तैयार किए गए थे। सभी सेटों में एक जैसे प्रश्न पूछे गए थे, जबकि प्रश्नों की संख्या का क्रम सभी में बदला हुआ था। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने जीरो टोलरेंस नीति अपनाने का निर्देश भी दिया था।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए 6,77,921 छात्र व 6,26,431 छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम फॉर्म भरने में छात्राओं की अपेक्षा छात्रों की संख्या करीब 51 हजार ही अधिक थी। वहीं, समिति ने परीक्षार्थियों की विशेष पहचान के लिए प्रवेश पत्र पर यूनिक आईडी भी जारी किया था।