UP News: यूपी सरकार ने विद्यार्थियों को ब्रिटेन में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी

Santosh Kumar | August 8, 2025 | 07:29 AM IST | 1 min read

हर साल यूपी के 5 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ब्रिटेन के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एक वर्ष की मास्टर डिग्री के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस योजना को पूर्व पीएम वाजपेयी की असाधारण उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए शुरू किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस योजना को पूर्व पीएम वाजपेयी की असाधारण उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए शुरू किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना” को मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। यह योजना प्रदेश के मेधावी छात्रों को ब्रिटेन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी। बयान के मुताबिक, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैबिनेट की बैठक के बाद निर्णय की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल के तहत, हर साल उत्तर प्रदेश के पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ब्रिटेन के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एक वर्ष की मास्टर डिग्री के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

UP Scholarship: छात्रवृत्ति से छात्रों को मिलेगी रियायत

इस योजना को पूर्व पीएम वाजपेयी की असाधारण उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए शुरू किया जा रहा है। यह छात्रवृत्ति यूपी सरकार तथा ब्रिटेन के ‘फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस’ (एफसीडीओ) के संयुक्त सहयोग से चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति में छात्रों के लिए शैक्षणिक शिक्षण शुल्क, परीक्षा एवं शोध शुल्क, रहने के लिए पर्याप्त मासिक भत्ता तथा ‘इकोनॉमी क्लास’ में एक बार आने-जाने का विमान का किराया शामिल रहेगा।

Also readDUSU Elections: डूसू चुनाव में विरूपण के प्रति बरती जाएगी जीरो टोलरेंस; छात्र प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

योजना शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू

चयन प्रक्रिया राज्य सरकार और एफसीडीओ के बीच हुए समझौते के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। योजना शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगी और यह 3 वर्षों (2025-26, 2026-27, 2027-28) तक प्रभावी रहेगी।

इसके मुताबिक, योजना के नवीनीकरण पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। उपाध्याय के अनुसार, यह योजना उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा के द्वार खोलेगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications